Holi 2022: होली के दिन करने जा रहे हैं दिल्ली मेट्रो से सफर, घर से निकलने के पहले जान लें ये जरूरी अपडेट
Delhi Metro Holi update: होली के दिन दिल्ली मेट्रो की सेवाएं दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगी. इसमें रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी सेवाएं शामिल हैं.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Delhi Metro Holi update: अगर आप भी होली के दिन दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले हैं, तो आपके लिए काम की खबर है. दिल्ली मेट्रो ने बताया कि होली वाले दिन यानी 18 मार्च को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगी.
दिल्ली मेट्रो ने एक ट्वीट में कहा, "होली त्योहार के दिन, यानी 18 मार्च, 2022 को मेट्रो सेवाएं दोपहर 2:30 बजे तक उपलब्ध नहीं होंगी. इसमें रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी सेवाएं शामिल हैं. सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों पर ट्रेन की सेवाएं दोपहर 14.30 बजे से शुरू होकर उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेगा."
Service Update
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) March 17, 2022
Services have been normalised. However, to avoid any further inconvenience, the system is still under observation. Passengers are requested to allow for some extra time in their commute. https://t.co/dkz8CalVfy
390 किलोमीटर लंबा है नेटवर्क
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वर्तमान में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) 390 किलोमीटर से अधिक के नेटवर्क के साथ 286 मेट्रो स्टेशन पर अपनी सेवाएं दे रही है. इसमें गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो और ग्रेटर नोएडा में एक्वा लाइन भी शामिल है. इसे दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक माना जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मेट्रो सेवाओं में तकनीकी खराबी
दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को गुरुवार सुबह ग्रीन, वायलेट और पिंक लाइन पर सुबह तकनीकी खराबी के कारण सेवा में देरी का सामना करना पड़ा. DMRC ने ट्विटर पर वायलेट, ग्रीन और पिंक लाइन पर सेवाओं में देरी की जानकारी दी.
Holi Update
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) March 15, 2022
On Holi (18th March 2022), metro services will not be available till 2:30 PM on all lines of Delhi Metro, including Rapid Metro/Airport Express Line. Services will thus start at 2:30 PM from terminal stations on all lines and will continue normally thereafter.
हालांकि बाद में सेवाओं को ठीक कर लिया गया. मेट्रो ने बताया किसी और असुविधा से बचने के लिए सिस्टम में अभी भी निगरानी की जा रही है.
05:50 PM IST