मालगाड़ी के लोको पायलटों को मिल सकती है खुशखबरी! बहुत जल्द लोको इंजन में ही मिलेगी वॉशरूम की सुविधा
मालगाड़ी के लोको पायलटों को बहुत जल्द ट्रेन के अंदर वॉशरूम की सुविधा मिल सकती है. एल्सटॉम इंडिया ने इसके लिए खास लोको इंजन बनाया है.
ट्रेन के लोको पायलटों को बहुत जल्द एक ऐसी सुविधा मिल सकती है, जो उनके लंबे सफर को और भी ज्यादा सुविधाजनक बना देगी. अभी तक ट्रेन को चलाने वाले लोको पायलटों के केबिन यानि की लोको इंजन में उन्हें वॉशरुम की सुविधा नहीं मिलती थी, लेकिन बहुत जल्द उन्हें ये मिल सकता है. ट्रेन के उपकरण और इंजन बनाने वाली फ्रांस की कंपनी एल्सटॉम ने ऐसा लोको इंजन बनाया है, जिसमें लोको पायलटों के लिए वॉशरूम की जगह भी बनाई गई है. Alstom के इस लोको इंजन में लोको पायलटों को काम करने के लिए काफी जगह मुहैया कराई गई है.
ट्रेन के लोको इंजन केबिन में ही वॉशरूम में मिलने से ट्रेन के लोको पायलटों, खासतौर पर महिला लोको पायलटों को विशेष सुविधा होगी. महिला लोको पायलटों का कहना है कि इससे हजारों किलोमीटर लंबे सफर में जाने पर भी उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं होगी.
रैपिड रेल में भी योगदान
आपको बता दें कि अभी हाल ही में साहिबाबाद से दुहाई के बीच लॉन्च हुई रैपिड रेल (Namo Bharat) को बनाने में भी इसी एल्सटॉम कंपनी का हाथ है. वहीं, इसके अलावा देश के अलग-अलग शहरों में चलने वाली कई सारी मेट्रो ट्रेन को बनाने में इस कंपनी का काफी योगदान रहा है.
TRENDING NOW
बिहार के माधेपुरा में रेलवे इंजन बनाने वाली एल्सटॉम फिलहाल भारतीय रेलवे के लिए 800 लोको इंजन बना रही है, जिसे मालगाड़ियों में इस्तेमाल किया जाना है. इसमें 350 इंजनों को बना लिया गया है.
हाईटेक मेंटनेंस
एल्सटॉम इंडिया (रौलिंग स्टॉक एंड कंपोनेंट्स) के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल सैनी ने बताया कि कंपनी के पास इस वक्त दो मेंटनेंस डिपो सहारनपुर और नागपुर में हैं. जिसमें से प्रत्येक में 250 से अधिक इंजनों का रखरखाव किया जाता है. इन डिपो में दुनिया की सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ इंजनों की जांच की जाती है.
10:20 AM IST