इस मेट्रो स्टेशन से गुजरने पर होगा विदेश में घूमने का ऐहसास, किया गया ये प्रयोग
दिल्ली मेट्रो यात्रियों को यात्रा का और बेहतर ऐहसास दिलाने के लिए कई सारे प्रयोग कर रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने धौला कुआं मेट्रो स्टेशन के एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से पिंक लाइन पर मौजूद दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन के बीच एक बेहद खूबसूरत फुटओवर ब्रिज की शुरुआत की है.
इस फुट ओवर ब्रिज से गुजरने पर होगा किसी विदेशी मेट्रो स्टेशन का ऐहसास (फाइल फोटो)
इस फुट ओवर ब्रिज से गुजरने पर होगा किसी विदेशी मेट्रो स्टेशन का ऐहसास (फाइल फोटो)
दिल्ली मेट्रो यात्रियों को यात्रा का और बेहतर ऐहसास दिलाने के लिए कई सारे प्रयोग कर रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने धौला कुआं मेट्रो स्टेशन के एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से पिंक लाइन पर मौजूद दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन के बीच एक बेहद खूबसूरत फुटओवर ब्रिज की शुरुआत की है. इस फुटओवर ब्रिज से गुजरते दौरान आपको ऐहसास होगा कि आप विदेश में किसी रेलवे या मेट्रो स्टेशन से गुजर रहे हैं.
ये फुटाओवर ब्रिज दुर्गाभाई देशमुख साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन से धौलाकुआं एयरपोर्ट मेट्रो लाइन को जोड़ता है. इस फुटओवर ब्रिज से दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर जाने वाले यात्रियों के लिए काफी सहूलियत होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस फुटओवरब्रिज को बनाने के लिए काफी आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है. यहा लगभग 22 ट्रेवेलेटर लगाए गए हैं जो जिनसे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. दिल्ली मेट्रो में एक साथ इतने अधिक ट्रेवेलेटर का प्रयोग अब तक रिकॉर्ड है. इस फुटओवर ब्रिज की चौड़ाई लगभग 6.1 मीटर है.
इस फुटओवर ब्रिज को ऊपर से एल्यूमीनियर शीट से कवर किया गया है. वहीं दोनों तरफ शीशे की बनी रेलिंग है जो इसे बेहद खूबसूरत बनाती हैं. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां पर बड़े पैमाने पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इस फुटओवर ब्रिज पर लाइटिंग और पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम की भी व्यवस्था की गई है. इस फुटवरब्रिज के रास्ते में कुछ बेंच भी लगाई गई हैं जहां यात्री कुछ देर आराम कर सकते हैं.
इस फुट ओवर ब्रिज को बनाया जाना एक बड़ा चैलेंज था. इसके आसपास 220 किलोवाट और 33 किलोवाट की हाई टेंशन लाइन गुजर रही थी. इन सभी बिजली की लाइनों को प्लास्टिक से कवर किया गया है. साथ ही यहां पर पहले से मौजूद दिल्ली जल बोर्ड की पाइप लाइन और गेल की हाई प्रेशर लाइन को भी इस फुटओवर ब्रिज को बनाने के लिए व्यवस्थित किया गया है.
09:29 AM IST