भारत बंद के चलते रेलवे ने अपनी 12 रेलगाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया
देश में तेल की कीमतों को ले कर बुलाए गए भारत बंद के चलते देश भर में हो रहे आंदोलन और प्रदर्शनों को ध्यान में रखते हुए इस्ट कोस्ट रेलवे जोन ने अपनी 12 रेलगाड़ियों को रद्द करने की घोषणा की है.
भारत बंद के चलते देश भर में रेल सेवाएं भी हैं प्रभावित (फाइल फोटो)
भारत बंद के चलते देश भर में रेल सेवाएं भी हैं प्रभावित (फाइल फोटो)
देश में तेल की कीमतों को ले कर बुलाए गए भारत बंद के चलते देश भर में हो रहे आंदोलन और प्रदर्शनों को ध्यान में रखते हुए इस्ट कोस्ट रेलवे जोन ने अपनी 12 रेलगाड़ियों को रद्द करने की घोषणा की है. इन रेलगाड़ियों में भुवनेश्वर - हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर विशाखापट्टनम इंटर सिटी एक्सप्रेस शामिल हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे ने की अपील
भारत बंद के चलते जगह - जगह ट्रेनों को रोके जाने के चलते यात्रियों को हाने वाली मुश्किल के चलते पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से एक काटून के जरिए लोगों से अपील की गई है कि रेलगाड़ियों के परिचालन को बाधित न करें. इस काटून के साथ लिखा गया है है कि, अपनी मांगों को मनवाने के लिए रेल रोकना कानूनन अपराध तो है ही, इससे कितने सारे विद्यार्थियों, इलाज करवाने जा रहे व्यक्तियों, नौकरी के इंटरव्यू के लिए जा रहे नौजवानों, आदि को कितनी पीड़ा होती है, इसका अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता.
कितनी उम्मीदें टूटती है जब विरोध में रेल रुकती है
पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से ट्वीट किए गए काटून में लिखा गया है कि कितनी उम्मीदें टूटती है जब विरोध में रेल रुकती है. इस काटून के जरिए दिखाया गया है कि कई बार प्रदर्शनकारी रेलगाड़ियों को रोकने के लिए ट्रेन के ड्राइवर तक पर पत्थर से हमला कर देते हैं. वहीं इस तरह के प्रदर्शन से आम लोगों को काफी असुविधा होती है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
11:15 AM IST