Train Cancelled: एक हफ्ते तक रद्द रहेगी ये ट्रेन, ये रूट्स होंगे डाइवर्ट, रेलवे स्टेशन जाने से पहले कर लें नोट
Train routes divert and cancellation: ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 13 मार्च से लेकर 19 मार्च तक कई ट्रेन को कैंसिल करने और कई ट्रेन के रूट्स को डाइवर्ट करने का फैसला किया है.
Train Cancellation and Route divert: होली के बाद जहां भारतीय रेलवे द्वारा कुछ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. वहीं, रेल विकास से जुड़े कामों के कारण कुछ ट्रेनों के रूट्स में अस्थाई बदलाव किया गया है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे के ट्वीट के मुताबिक 13 मार्च 2023 से लेकर 19 मार्च 2023 तक निवास रोड, भरसेंडी, सुरसराईघाट झारा और सराय ग्राम पर चलने वाली प्री-एन आई काम के मद्देनजर कई ट्रेन का कैंसिलेशन हुआ है. वहीं, कई ट्रेन के रूट्स डाइवर्ट किए गए हैं.
भोपाल-सिंगरौली एसएफ एक्सप्रेस होगी कैंसिल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जंक्शन से सिंगरौली तक चलने वाली भोपाली-सिंगरौली एसएफ एक्सप्रेस (22165) 11 मार्च, 15 मार्च और 18 मार्च 2023 को रद्द रहेगी. वहीं, सिंगरौली-भोपाली जंक्शन (गाड़ी संख्या 22166) 14 मार्च, 16 मार्च और 21 मार्च 2023 को रद्द रहेगी. इसके अलावा सिंगरौली से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन (22167) 12 मार्च और 19 मार्च 2023 को रद्द रहेगी. हजरत निजामुद्दीन से सिंगरौली जाने वाली ट्रेन (22168) 13 मार्च और 20 मार्च 2023 को रद्द होगी. जबलपुर से सिंगरौली जाने वाली ट्रेन संख्या 11651 14 मार्च से 20 मार्च 2023 तक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली से जबलपुर जाने वाली ट्रेन 14 मार्च 2023 से 20 मार्च 2023 तक रद्द होगी.
कृपया ध्यान दें ।
— East Central Railway (@ECRlyHJP) March 9, 2023
रेल विकास से जुड़े कार्य के कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है । pic.twitter.com/PCafsZShAV
इन ट्रेन के रूट्स होंगे डाइवर्ट
ट्रेन कैंसिलेशन के अलावा कई गाड़ियों के रूट्स को डाइवर्ट किया गया. 13 मार्च 2023 को हावड़ा-भोपाल जंक्शन मार्ग पर चलने वाली गाड़ी संख्या 13025 के रूट्स को डाइवर्ट कर गढ़वा रोड-चोपन-कटनी मुड़वारा के बदले गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिक्की, कटनी मुड़वारा होकर चलेगी. 15 मार्च 2023 को गाड़ी संख्या 13026 भोपाल जंक्शन-हावड़ा मार्ग का रूट डाइवर्ट कर कटनी मुड़वारा-चोपन-गढ़वा रोड के बदले कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिक्की जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गढ़वा रोड होकर चलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ट्रेन संख्या 18009 के रूट्स डाइवर्ट
17 मार्च 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 18009 सांतरगाछी जंक्शन अजमेर मार्ग डाइवर्ट होगा. ये गढ़वा रोड-चोपन-कटनी मुड़वारा के बदले गढ़वा रोड- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी जंक्शन-कटनी मुड़वारा होकर चलेगी. 15 मार्च 2023 को गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता मार्ग को परिवर्तित किया जाएगा. ये कटनी मुड़वारा-चोपन-गढ़वा रोड के बदले कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिक्की जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और गढ़वा रोड होकर चलेगी.
08:24 AM IST