N.F Railway में यातायात ब्लॉक के चलते कई रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित, अपनी गाड़ी की स्थिति जांच लें
North Frontier Railway में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम किया जाना है. इसके चलते रेलवे ने यातायात ब्लॉक लिया है. ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कई रेलगाड़ियों का मार्ग अस्थायी रूप से परिवर्तित किया गया है. ऐसे में घर से निकलते समय अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें.
रेलवे ने लिया ट्रैफिक ब्लॉक, बड़ी संख्या में ट्रेनें प्रभावित, अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें (फाइल फोटो)
रेलवे ने लिया ट्रैफिक ब्लॉक, बड़ी संख्या में ट्रेनें प्रभावित, अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें (फाइल फोटो)
North Frontier Railway में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम किया जाना है. इसके चलते रेलवे ने यातायात ब्लॉक लिया है. ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कई रेलगाड़ियों का मार्ग अस्थायी रूप से परिवर्तित किया गया है. ऐसे में घर से निकलते समय अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें.
रंगीया स्टेशन पर ट्रेनों को रोक कर चलाया जाएगा
रेलगाड़ी संख्या 15910 लालगढ-डिब्रुगढ़ टाऊन अवध असम एक्सप्रेस को तत्काल प्रभाव से दिनांक 06.07.2019 तक, 2424 नई दिल्ली- डिब्रुगढ़ टाऊन राजधानी एक्सप्रेस को दिनांक 06.07.2019 से 08.07.2019 तक, 14056 दिल्ली जं0- डिब्रुगढ़ टाऊन ब्रहमपुत्र मेल को दिनांक 05.07.2019 से 07.07.2019 तक, 15934 अमृतसर- डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस को दिनांक 05.07.2019 को और 20506 नई दिल्ली- डिब्रुगढ़ टाऊन राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 07.07.2019 को रंगीया-नार्थ लखीमपुर के परिवर्तित मार्ग से चलाने तथा 20 मिनट रंगीया स्टेशन पर रोक कर चलाने का निर्णय लिया लिया गया है.
नार्थ लखीमपुर-रंगीया होकर चलेंगी ट्रेनें
रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 15909 डिब्रुगढ़ टाऊन-लालगढ अवध असम एक्सप्रेस को दिनांक 07.07.2019 से 09.07.2019 तक, गाड़ी संख्या 12423 डिब्रुगढ़ टाऊन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को दिनांक 06.07.2019 से 08.07.2019 तक, 14055 डिब्रुगढ़ टाऊन-दिल्ली जं0 ब्रहमपुत्र मेल को दिनांक 06.07.2019 से 08.07.2019 तक और 20505 डिब्रुगढ़ टाऊन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 08.07.2019 को रंगीया-नार्थ लखीमपुर के परिवर्तित मार्ग से होकर चलाया जाएगा. ये ट्रेनें भी रंगीया स्टेशन पर रोक कर चलाई जाएंगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
गुवाहाटी और रंगीया के बीच शटल सेवा चलेगी
रेलवे की ओर से रेलगाड़ियों को गुवाहाटी और रंगीया के बीच सम्पर्क प्रदान करने के लिए दिनांक 06.07.2019 से 09.07.2019 तक गुवाहाटी और रंगीया के बीच शटल रेलगाड़ियां चलाने का भी निर्णय किया गया है. परिवर्तित मार्ग से चलने वाली निम्नलिखित रेलगाडियों के रेलयात्रियों के लिए ही ये शटल रेल सेवाएं उपलब्ध होंगी .
- 14055/14056 डिब्रुगढ़ टाऊन-दिल्ली जं0-डिब्रुगढ़ टाऊन.
- 15909/15910 डिब्रुगढ़ टाऊन-लालगढ- डिब्रुगढ़ टाऊन अवध असम एक्सप्रेस.
- 15934 अमृतसर- डिब्रुगढ़ टाऊन एक्सप्रेस.
- 20505/20506 डिब्रुगढ़ टाऊन-नई दिल्ली- डिब्रुगढ़ टाऊन राजधानी एक्सप्रेस.
- 12423/12424 डिब्रुगढ़ टाऊन-नई दिल्ली- डिब्रुगढ़ टाऊन राजधानी एक्सप्रेस .
09:11 AM IST