रेल यात्रियों के लिए ये जानकारी है जरूरी, कुछ गाड़ियों में मार्ग में हुआ परिवर्तन
पश्चिम रेलवे में चल रहे कामों के रेलवे की ओर से योगा एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन की घोषणा की है. वहीं पंजाब की बोर जाने वाली कुछ रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है.
भारतीय रेलवे ने कुछ गाड़ियों का मार्ग बदला कुछ को रद्द किया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने कुछ गाड़ियों का मार्ग बदला कुछ को रद्द किया (फाइल फोटो)
पश्चिम रेलवे में चल रहे कामों के रेलवे की ओर से योगा एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन की घोषणा की है. इन गाड़ियों के मार्ग में 17 से 20 नवम्बर के बीच परिवर्तन किया जाएगा. ऐसे में आने वाले कुछ दिन पश्चिम रेलवे से हो कर गुजरने वाले कुछ यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. वहीं रेलवे ने पंजाब हो कर गुजरने वाली दो रेलगाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया है.
योगा एक्सप्रेस का मार्ग बदला
रेलवे की ओर से अहमदाबाद से हरिद्वार के बीच चलाई जाने वाली योगा एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. यह रेलगाड़ी 17 से 21 नवम्बर के बीच पश्चिम रेलवे ने आनंद - गोधरा - रतलाम व चंदेरिया हो कर चलाई जाएगी. यह रेलीगाड़ी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, दिल्ली कैंट व दिल्ली शहादरा रेलवे स्टेशन होते हुए गुजरती है. वापसी में भी इस रेलगाउ़ी को आनंद - गोधरा - रतलाम व चंदेरिया हो कर ही चलाया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द
रेलवे की ओर से परिचालन कारणों के चलते दुर्ग से फिरोजपुर के बीच चलने वाल अंत्योदय एक्सप्रेस को 18 व 25 नवम्बर को रद्द रखने का निर्णय लिया गया है. वहीं वापसी में यह गाड़ी 20 व 27 नवम्बर को रद्द रहेगी. वहीं अमृतसर से जयनगर के बीच चलने वाली सरयू यमुना एक्क्सप्रेस 17 नवम्बर को रद्द रहेगी. वापसी में इस गाड़ी को 19 नवम्बर को रद्द किया गया है.
10:06 AM IST