Coronavirus: संक्रमण की आशंका हो तो रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 और 182 पर भी मिलेगी मदद
Coronavirus: इन नंबरों को अस्पतालों से लिंक किया गया है. ऐसे में हेल्पलाइन नंबरों में आने वाली सूचना सीधे कंट्रोल रूम में पहुंचेगी. यात्रियों की सहूलियत के लिए इनमें सुविधा दी जा रही है.
सूचना मिलते ही रेल यात्रियों को कर्मचारी तुरंत सुविधा मुहैया कराएंगे.(जी बिजनेस)
सूचना मिलते ही रेल यात्रियों को कर्मचारी तुरंत सुविधा मुहैया कराएंगे.(जी बिजनेस)
कोरानावायरस (Coronavirus) से यात्रियों को बचाने के लिए भारतीय रेल (Indian Railways) ने भी कमर कस ली है. यात्रियों को इस संक्रमण की आशंका के समाधान के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर (Railway helpline number) 139 और 182 पर इसकी जानकारी देने पर तत्काल मदद मिलेगी. पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर 139 और 182 पर फोन करने पर नजदीकी अस्पताल से संपर्क करके तुरंत सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि यात्री को नजदीकी अस्पताल में संपर्क करके तुरंत मेडिकल हेल्प देने में सहयोग करेंगे. वैसे तो रेलवे ने अलग से भी व्यवस्था बनाई है. इसके लिए एनईआर (NER) में चार अस्पताल भी बनाए हैं. इसके अलावा 139 और 182 नंबर पर अलग यह सुविधा दी जा रही है. इन नंबरों को अस्पतालों से लिंक किया गया है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, ऐसे में हेल्पलाइन नंबरों में आने वाली सूचना सीधे कंट्रोल रूम में पहुंचेगी. यात्रियों की सहूलियत के लिए इनमें सुविधा दी जा रही है.
Let's observe simple hygiene habits to protect ourselves and others from Corona Virus.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 11, 2020
आइए हम अपने आप को और दूसरों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए सरल स्वच्छता की आदतों का पालन करें।#COVID 2019 https://t.co/8c81Mda93K pic.twitter.com/PcretWOatN
उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही रेल यात्रियों को कर्मचारी तुरंत सुविधा मुहैया कराएंगे. इसके तहत प्राथमिक जांच की सुविधा भी मिलेगी. कोरानावायरस को लेकर रेलवे जागरूकता अभियान भी चला रहा है. ट्रेन की बोगियों में लिक्विड सोप और पानी उपलब्धता को लेकर लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं. रेलवे ने सभी डिब्बों को अच्छी तरह साफ -सुथरा करने का निर्देश दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
गौरतलब है कि इससे पहले रेलवे ने जागरूकता के लिए एसी डिब्बों से पर्दे और कंबल निकालने के आदेश जारी किए, क्योंकि ये प्रतिदिन नहीं धुलते हैं. हालांकि, चादर, तौलिए और गिलाफ सहित बेड रोल के अन्य सामान प्रत्येक इस्तेमाल के बाद धोए जाते हैं. यात्रा के दौरान यात्रियों को अपना कंबल लाने की सलाह दी जाएगी. किसी भी समस्या के लिए कुछ अतिरिक्त चादरें रखी जाएंगी.
04:11 PM IST