कोरोना के चलते बड़ी संख्या में यात्रियों ने कैंसिल कराए टिकट, ट्रेनें करनी पड़ी कैंसिल
भारतीय रेलवे (Indian Railways) की सेवाओं पर भी कोरोना वायरस (Corona virus) COVID-19 के खतरे का असर दिखने लगा है. बड़ी संख्या में रेल यात्री अपनी यात्राओं को कैंसिल कर रहे हैं. बड़ी संख्या में ट्रेनों में टिकट कैंसिल होने के चलते उत्तर रेलवे (Northern Railways) को कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ रही हैं. उत्तर रेलवे ने 18 से 31 मार्च 2020 के बीच 08 ट्रेनों को कैंसिल करने का ऐलान किया है.
यात्रियों की ओर से बड़े पैमाने पर टिकट कैंसिल किए जाने के चलते कई ट्रेनें कैंसिल की गईं (फाइल फोटो)
यात्रियों की ओर से बड़े पैमाने पर टिकट कैंसिल किए जाने के चलते कई ट्रेनें कैंसिल की गईं (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) की सेवाओं पर भी कोरोना वायरस (Corona virus) COVID-19 के खतरे का असर दिखने लगा है. बड़ी संख्या में रेल यात्री अपनी यात्राओं को कैंसिल कर रहे हैं. बड़ी संख्या में ट्रेनों में टिकट कैंसिल होने के चलते उत्तर रेलवे (Northern Railways) को कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ रही हैं. उत्तर रेलवे ने 18 से 31 मार्च 2020 के बीच 08 ट्रेनों को कैंसिल करने का ऐलान किया है.
इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया
- गाड़ी संख्या 14035/36 दिल्ली सराय रोहिल्ला - पठानकोट - दिल्ली सराय रोहिल्ला को 18 से 30 मार्च 2020 के बीच कैंसिल किया गया है.
- गाड़ी संख्या 14525/26 अंबाला कैंट - श्री गंगानगर - अंबाला कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस को 18 से 30 मार्च 2020 के बीच कैंसिल किया गया है.
- गाड़ी संख्या 12047/48 नई दिल्ली - फिरोजपुर कैंट - नई दिल्ली बठिंडा शताब्दी एक्सप्रेस को 20 से 29 मार्च 2020 के बीच कैंसिल किया गया है.
- गाड़ी संख्या 22222 हजरत निजामुद्दीन - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस राजधानी एक्सप्रेस को 21,24,26 और 31 मार्च को कैंसिल किया गया है.
- गाड़ी संख्या 22221 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस को 20,23,27 और 30 मार्च को कैंसिल किया गया है.
23 ट्रेनें हुईं केंसिल
कोरोना वायरस (Coronavirus) पर नियंत्रण के लिए मध्य रेलवे (Central Railway) ने मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) सहित 23 लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की. इसमें ज्यादातर ट्रेनें पुणे सेक्टर की हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये ट्रेनें भी प्रभावित
लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)- निजामाबाद एक्सप्रेस दोनों तरफ की 21 मार्च से 29 मार्च तक रद्द रहेगी. कोलकाता को मुंबई से जोड़ने वाली हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 24 मार्च से 1 अप्रैल के बीच दोनों तरफ से रद्द रहेगी. एलटीटी-मनमाड एक्सप्रेस को 18 से 31 मार्च, मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस को दोनों तरफ से 18 मार्च से 1 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है और मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस को 18 से 31 मार्च तक के लिए दोनों तरफ से रद्द कर दिया गया है. एलटीटी-अजनी एक्स
04:01 PM IST