Coronavirus: भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली ट्रेन सेवा स्थगित, मैत्री और बंधन एक्सप्रेस पर रोक
Coronavirus:मैत्री एक्सप्रेस का परिचालन कोलकाता से बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बीच होता है जबकि बंधन एक्सप्रेस कोलकाता को खुलना शहर से जोड़ती है. मैत्री और बंधन एक्सप्रेस (Maitri and Bandhan Express) 15 मार्च से 15 अप्रैल या अगले आदेश तक स्थगित रहेंगे.
पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशों के आधार पर यह कदम उठाया गया है. (पीटीआई)
पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशों के आधार पर यह कदम उठाया गया है. (पीटीआई)
कोरोनावायरस (Coronavirus) के खतरे के मद्देनजर कोलकाता (kolkata) और और बांग्लादेश (Bangladesh) के शहरों के बीच भारत-बांग्लादेश पैसेंजर रेल सेवा को रविवार को स्थगित कर दिया गया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशों के आधार पर यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि मैत्री और बंधन एक्सप्रेस (Maitri and Bandhan Express) 15 मार्च से 15 अप्रैल या अगले आदेश तक स्थगित रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि मैत्री एक्सप्रेस का परिचालन कोलकाता से बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बीच होता है जबकि बंधन एक्सप्रेस कोलकाता को खुलना शहर से जोड़ती है.
मंडल रेलवे के मुख्यालय कोलकाता ने भी सियालदह, हावड़ा और आसनसोल सहित विभिन्न डिविजनों में लोगों और रेलवे कर्मियों के बीच साफ-सफाई, बुखार, खांसी जुकाम होने पर पृथक रहने आदि की जागरूकता फैलाने का अभियान शुरू किया है. अधिकारी ने बताया कि सियालदह स्थित मुख्यालय अस्पताल और हावड़ा, आसनसोल, मालदा डिविजन अस्पतालों, लिलुआ स्थित रेलवे कार्यशाला अस्पताल, कंचनपाड़ा और अंडाल स्थित उप संभागीय अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि लोगों के संपर्क में सबसे अधिक आने वाले स्थानों जैसे रेल डिब्बों के प्रवेशद्वार पर लगे हैंड, शौचालयों के दरवाजों को स्वच्छ बनाने का काम आसनसोल डिविजन में किया जा रहा है. कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार हर स्तर पर सतर्कता बरत रही है. भारतीय रेल इस समय कोरोनावायरस से लड़ने के लिए देशभर में ट्रेनों की सफाई पर जोर-शोर से काम कर रही है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
भारतीय रेल ने घोषणा की है कि अब ट्रेन में रेलवे की तरफ से कंबल नहीं मिलेगी. वेस्टर्न रेलवे के पीआरओ के मुताबिक, एसी कोच में सफर करने वाले पैसेंजर्स को अब रेलवे कंबल नहीं देगी. उनका कहना है कि कंबलों की रोजाना सफाई नहीं हो पाती है, इसलिए यह फैसला लिया गया है. रेलवे ने पैसेंजर्स से अनुरोध किया है कि वह यात्रा के दौरान अपने लिए कंबल घर से लेकर आएं.
05:30 PM IST