इन ट्रेनों में आसानी से मिलेगा कन्फर्म टिकट, रेलवे ने किया ये इंतजाम
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 04 ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने का फैसला लिया है. इन ट्रेनों में लम्बी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने का ऐलान किया गया है.
इन ट्रेनों में आसानी से मिल सकेगा कन्फर्म टिकट (फाइल फोटो)
इन ट्रेनों में आसानी से मिल सकेगा कन्फर्म टिकट (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 04 ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने का फैसला लिया है. इन ट्रेनों में लम्बी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने का ऐलान किया गया है.
इन ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त डिब्बे
- 14231 प्रयागघाट-बस्ती एक्सप्रेस में 02 सितम्बर, 2019 तक 3AC क्लास का एक डिब्बा एसी चेयरकार के डिब्बे की जगह लगाया जाएगा.
- 14232 बस्ती-प्रयागघाट एक्सप्रेस में 02 सितम्बर, 2019 तक 3AC क्लास का एक डिब्बा एसी चेयरकार के डिब्बे की जगह लगाया जाएगा.
- 14233 प्रयागघाट-मनकापुर जंग्शन एक्सप्रेस में 31 अगस्त, 2019 तक चेयरकार क्लास का एक अतिरिक्त डिब्बा लगाया जाएगा.
- 14234 मनकापुर जंग्शना-प्रयागघाट एक्सप्रेस में 01 सितम्बर, 2019 तक एक चेयरकार क्लास का अतिरिक्त डिब्बा लगाया जाएगा
रक्षाबंधन के लिए विशेष ट्रेन
रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए रक्षाबंधन पर हबीबगंज रेलवे स्टेशन से रीवा तक एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन 10 अगस्त से चलाई जाएगी. इस ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है. हबीबगंज - रीवा स्पेशल ट्रेन कुल 22 डिब्बों की होगी. इसमें 17 डिब्बे स्लीपर के होंगे. ट्रेन में 04 एसएलआर डिब्बे लगाए गए हैं. इस ट्रेन में एक 3AC क्लास का डिब्बा भी होगा.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Tue, Aug 06, 2019
12:54 PM IST
12:54 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़