मुश्किल दिनों से पहले CRB ने खुद जांचे हालात, रात में किया ऐसा काम कि चौंक गए लोग
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष (CRB) अश्वनी लोहानी ने सोमवार रात नरेला और बादली स्टेशनों के बीच निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया.
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार रात देखी कोहरे की तैयारी (फाइल फोटो)
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार रात देखी कोहरे की तैयारी (फाइल फोटो)
कोहरे के दिनों में रेलगाड़ियों का परिचालन रेलवे के लिए बेहद मुश्किल हो जाता है. घने कोहरे के बीच जब कुछ मीटर तक पटरियां नहीं दिखती और आए दिन जगह - जगह पटरियों में फ्रैक्चर हो जाते हैं तो रात में पटरियों पर काम करने वाले गैंगमैन की काफी महत्वपूर्ण भूमिका हो जारी है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष (CRB) अश्वनी लोहानी ने सोमवार रात नरेला और बादली स्टेशनों के बीच निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया.
पांच किलोमीटर तक खुद की पेट्रोलिंग
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने सोमवार रात नरेला से बादली स्टेशनों के बीच ट्रैक पर लगभग 5 किलोमीटर की पैट्रोलिंग पेट्रोलमैन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर की. इस मौके पर उन्होंने पेट्रोलमैन के काम को बेहद करीब से देखते हुए उनसे काम के दौरान आने वाली मुश्किलों के बारे में पूछा. उन्होंने पेट्रोलमैन तथा उनके पर्यवेक्षकों से बातचीत की और उनके सुरक्षा उपकरणों, प्रोटेक्टिव क्लोथिंग, बूट, सर्दी के जैकेट, एल.ई.डी. टार्च आदि का जायजा लिया.
TRENDING NOW
कोहरे के दौरान सुरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए उठाए कई कदम
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के साथ दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक आर.एन. सिंह ने भी इस मौके पर रात को ट्रैक का दौरा किया. उन्होंने इस मौके पर बताया कि कोहरे के दौरान गाड़ियों के समयबद्ध एवं सुरक्षित परिचालन को बनाए रखने के लिए रात में गहन निरीक्षण, किसी उपकरण के खराब होने पर तुरंत उसे ठीक करने की व्यवस्था तथा चौबीस घंटे मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है.
उन्होंने बताया कि लगभग सभी ट्रेनों में फॉग सेफ डिवाइस लगाई जा रही है ताकि ड्राइवर को सिग्नल देखने में सहूलियत हो.
05:07 PM IST