क्रिसमस से पहले रेलवे की यात्रियों को सौगात, पुणे से बिहार तक चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल
Pune Muzzafarpur Special Train Time Table: क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले रेलवे द्वारा यात्रियों को सौगात दी गई है. रेलवे द्वारा पुणे-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एसी साप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला किया है. जानिए टाइम टेबल और रूट्स.
Pune Muzzafarpur Special Train Time Table: क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले रेलवे ने यात्रियों को सौगात दी है.रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए महाराष्ट्र के पुणे और बिहार के मुजफ्फरपुर के बीच विशेष गाड़ी चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 05286 पुणे मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एसी साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस की बुकिंग दिनांक 18 दिसंबर से सभी आरक्षण केंद्रों पर तथा वेबसाइट http://irctc.co.in पर शुरु होगी. जानिए ट्रेन का टाइम टेबल और सभी रूट्स.
Pune Muzzafarpur Special Train Time Table: पुणे-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
सेंट्रल रेलवे के ट्वीट के मुताबिक ट्रेन संख्या 05286 पुणे - मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एसी साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस- गुरुवार दिनांक 21 दिसंबर एवं 28 दिसंबर को पुणे से रात 11.00 बजे प्रस्थान कर शनिवार को सुबह 06.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 05285 मुजफ्फरपुर - पुणे सुपरफास्ट एसी साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस- बुधवार दिनांक 20 एवं 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर से दोपहर 01.00 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को रात 09.00 बजे पुणे पहुंचेगी.
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे - मुजफ्फरपुर के बीच विशेष गाड़ी चलाई जाएगी
— Central Railway (@Central_Railway) December 16, 2023
🟠05286 पुणे - मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एसी साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस-
गुरुवार दिनांक 21 एवं 28 दिसंबर को पुणे से 23.00 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 06.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
🟠05285… pic.twitter.com/svqZ5VOEg4
Pune Muzzafarpur Special Train Time Table: दोनों तरफ इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
ट्रेन दोनों तरफ दौंड कार्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपूर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा , दानापुर, पाटलीपुत्र तथा हाजीपुर स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन की संरचना की बात करें तो इसमें 20 एलएचबी कोच, एसी फर्स्ट - 01, एसी टू- 02 , एसी थ्री-11, एसी थ्री इकोनॉमी -04, जेनरेटर कार -02 होंगे. ट्रेन संख्या 05285 की दो ट्रिप्स और ट्रेन संख्य 05286 की दो ट्रिप्स होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
आपको बता दें कि इससे पहले सेंट्रल रेलवे ने 01427/01428 पनवेल-मडगांव-पनवेल विशेष गाड़ी और 01429/01430 पनवेल-मडगांव-पनवेल न्यू ईयर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी.
01:12 PM IST