Budget2020: रेल टिकट हो सकता है महंगा, बजट में लगाया जा सकता है ये चार्ज
#BudgetOnZee आने वाले दिनों में भारतीय रेलवे (Indian Railways) से यात्रा करने के लिए आपको कुछ अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है. रेलवे एयरपोर्ट की तर्ज़ पर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न सुविधाएं इस्तेमाल करने पर भी यूजर डिवेलपमेंट फीस लेने के प्लान पर काम कर रहा है. भारतीय रेलवे पहले चरण में 4 रेलवे स्टेशनों पर यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) की व्यवस्था को लागू कर सकता है.
रेल यात्रा हो सकती है कुछ महंगी, लग सकता है ये चार्ज (फाइल फोटो)
रेल यात्रा हो सकती है कुछ महंगी, लग सकता है ये चार्ज (फाइल फोटो)
#BudgetOnZee आने वाले दिनों में भारतीय रेलवे (Indian Railways) से यात्रा करने के लिए आपको कुछ अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है. रेलवे एयरपोर्ट की तर्ज़ पर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न सुविधाएं इस्तेमाल करने पर भी यूजर डिवेलपमेंट फीस लेने के प्लान पर काम कर रहा है. भारतीय रेलवे पहले चरण में 4 रेलवे स्टेशनों पर यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) की व्यवस्था को लागू कर सकता है. इन स्टेशनों में नागपुर, अमृतसर, ग्वालियर और साबरमती स्टेशन होंगे. सबसे पहले इन स्टेशनों पर ही ये व्यवस्था लागू होगी.
इन चार स्टेशनों पर लगेगा चार्ज
दरअसल रेलवे मंत्रालय - स्टेशन री - डेवलोपमेन्ट योजना के तहत 4 स्टेशन नागपुर, अमृतसर, ग्वालियर और साबरमती रेलवे स्टेशन का री - डेवलोपमेन्ट करने जा रहा है. री डिवेलपमेंट के तहत कारोबार की संभावनाओं पर भी काम किया जाएगा.
स्टेशन विकसित किए जाएंगे
संजीव लोहिया MD IRSDC (Indian Railway Station Development Corporation) के मुताबिक इन रेलवे स्टेशनों पर प्राइवेट प्लेयर को आमंत्रित कर स्टेशन री डेवलोपमेन्ट योजना पर काम किया जाएगा. वहीं इन स्टेशनों के डेवलपमेंट के बाद यहां यात्रियों को तमाम सुविधाओं के लिए एयरपोर्ट की तर्ज़ पर यूजर डिवेलपमेंट फीस (UDF) देनी होगी.
फिलहाल एयरपोर्ट पर लगता है UDF
फिलहाल हाईअड्डों से यात्रा करने वाले यात्रियों से फ्लाइट टिकट में एयरपोर्ट इस्तेमाल करने पर यूजर डिवेलपमेंट फीस (UDF) ली जा रही है. दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ते हैं तो अमूमन 700-800 रुपए यूजर डिवेलपमेंट फीस देनी होती है.
मामूली होगी यूजर डेवलपमेंट फीस
सूत्रों के मुताबिक अगर आप 4 स्टेशन नागपुर, अमृतसर, ग्वालियर और साबरमती रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चढ़ते या उतरते हैं तो आपके रेल किराए में UDF शामिल होगा. यही नही इन 4 रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट पर भी अतिरिक्त UDF लागू होगा. सूत्रों के मुताबिक रेलवे स्टेशनों पर लगाए जाने वाली यूजर डेवलपमेंट फीस बहुत अधिक नहीं होगी.
जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
प्लानिंग के तहत - 4 स्टेशनों पर आने और जाने वाले यात्रियों से उनकी यात्रा के अनुरूप अलग - अलग UDF शुल्क वसूला जाएगा. Railway मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले उपक्रम IRSDC (इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलोपमेन्ट कॉर्पोरेशन) को इन रेलवे स्टेशनों के री डेवलपमेंट की ज़िम्मेदारी दी गई है. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी PPP मॉडल पर इन स्टेशनों का री डेवलपमेंट किया जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक इन स्टेशनों से यात्रा पर कितनी UDF या यूजर डेवलोपमेन्ट फीस लगेगी इसको नोटिफिकेशन जनवरी में निकाला जाएगा. अगले साल, 6 फरवरी 2020 तक 4 स्टेशनों के लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Sat, Feb 01, 2020
11:07 AM IST
11:07 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़