UP मेट्रो लेकर आई पैसेंजर्स के लिए कमाल की डील, सिर्फ ₹500 में मना सकते हैं बर्थडे, ₹10,000 में हो जाएगा प्रीवेडिंग शूट
Birthday Celebration, Pre Vedding in UP Metro: यूपी मेट्रो के अंदर सिर्फ 500 रुपये खर्च करके आप बर्थडे सेलिब्रेट कर सकते हैं.
Birthday Celebration, Pre Vedding in UP Metro: यूपी मेट्रो आजकल अपने एक खास सर्विस के लिए चर्चा में बनी हुई है. यूपी मेट्रो के अंदर अब बर्थडे सेलिब्रेशन से लेकर प्री वेडिंग शूट कराना बहुत आसान होने वाला है. इसके लिए आपको सिर्फ 500 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) लोगों से जुड़ने और एक्स्ट्रा रेवेन्यू सोर्स का पता लगाने के लिए अतिरिक्त प्रयास कर रहा है. इसके तहत कोच में जन्मदिन की पार्टी मनाने और स्टेशन परिसर में प्री-वेडिंग एवं फिल्म शूटिंग की अनुमति देना शामिल है.
लखनऊ और कानपुर मेट्रो में पॉपुलर है सर्विस
UPMRC के अधिकारियों ने दावा किया कि "ट्रेन में जश्न" के विचार को लखनऊ मेट्रो और कानपुर मेट्रो, दोनों के यात्रियों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को रविवार को नयी दिल्ली में अर्बन मोबिलिटी इंडिया (यूएमआई) सम्मेलन 2023 के समापन दिवस पर लखनऊ मेट्रो के लिए 'सर्वश्रेष्ठ यात्री सेवाओं और संतुष्टि के साथ मेट्रो रेल' श्रेणी में 'सार्वजनिक परिवहन में उत्कृष्टता का पुरस्कार' प्राप्त हुआ. प्रशंसा से उत्साहित होकर, मेट्रो कार्पोरेशन के अधिकारी लोगों से अपने विशेष आयोजनों के लिए मेट्रो ट्रेन को एक 'सचल आयोजन स्थल' बनाने का आग्रह कर रहे हैं.
मेट्रो के अंदर मना सकते हैं बर्थडे
UPMRC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "लखनऊ मेट्रो का विस्तार अब 23 किलोमीटर क्षेत्र में हो चुका है. ऐसी कई चीजों का श्रेय इसके नाम है जो पहली बार हुई हैं. मेट्रो कोच में जन्मदिन की पार्टी का आयोजन एक ऐसी पहल है. यह कानपुर में अधिक लोकप्रिय हो गया है, जहां मेट्रो की शुरुआत दिसंबर 2021 में हुई थी."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय यूएमआई सम्मेलन में भाग लेने वाले उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने कहा कि जो लोग मेट्रो कोच या स्टेशन परिसर में इस तरह के आयोजन करना चाहते हैं, उनसे "बहुत मामूली शुल्क" लिया जाता है.
सिर्फ 500 रुपये में बर्थडे पार्टी
उन्होंने कहा, "जन्मदिन समारोह में हिस्सा लेने वालों को उस अवधि के लिए टोकन खरीदना होगा, जिस दौरान वे मेट्रो में रहना चाहते हैं और 500 रुपये का एकमुश्त शुल्क देना होगा, जिसका उपयोग हम कोच को सजाने के लिए करेंगे."
मिश्रा ने कहा कि चूंकि मेट्रो ट्रेनों के अंदर खाने-पीने की चीजों की अनुमति नहीं है कि हम केवल परिवार के सदस्यों या मित्रों को केक के साथ तस्वीरें खींचने की अनुमति देते हैं. मिश्रा ने कहा कि केक काटना और खाना मेट्रो परिसर में निर्दिष्ट स्थानों पर किया जा सकता है. अधिकारियों के अनुसार, हम जिस लोकाचार का निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं. उसका हिस्सा बनने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के वास्ते वर्तमान में रियायती दर पर एकमुश्त शुल्क लिया जा रहा है.
10 हजार रुपये में होगी प्री वेडिंग
मिश्रा ने कहा कि लोगों को मेट्रो कोच के अंदर जन्मदिन मनाने की अनुमति देने की नीति पिछले साल लाई गई थी और तब से इसे काफी सराहना और लोकप्रियता मिली है. अधिकारी ने कहा कि प्री-वेडिंग शूट के लिए कोच और स्टेशन परिसर दोनों का उपयोग एक जोड़े द्वारा किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि 10,000 रुपये का एकमुश्त शुल्क लिया जाता है. इससे लखनऊ मेट्रो या कानपुर मेट्रो में छह से आठ घंटे की शूटिंग की जा सकती है.
75000 रुपये में हो सकती है फिल्मों की शूटिंग
मिश्रा ने कहा, "फीचर या व्यावसायिक फिल्मों के लिए, दरें परिभाषित की गई हैं. यह 75,000 रुपये से 2 लाख रुपये तक होती है. कुछ लोग दो से तीन दिन की शूटिंग करते हैं. सान्या मल्होत्रा अभिनीत फिल्म 'पगलैट' की शूटिंग लखनऊ मेट्रो में हुई थी. एक और फिल्म की शूटिंग लगभग एक महीने पहले की गई थी. पिछले एक साल में छह से सात फिल्मों की शूटिंग हुई है और इनमें लघु फिल्में भी शामिल हैं."
उन्होंने कहा कि लखनऊ शहर अपने आप में फिल्म निर्माताओं के लिए एक लोकप्रिय शूटिंग स्थल बनता जा रहा है, लेकिन कानपुर मेट्रो के परिसर में अभी तक किसी फिल्म की शूटिंग नहीं हुई है.
03:58 PM IST