रामलला के दर्शन होंगे आसान, Indian रेलवे ने बनाया यह प्लान
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अयोध्या आने वाले तीर्थ यात्रियों की सहूलियत के लिए बड़ा ऐलान किया है. सरकार अब अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का विस्तार कर रही है और इसकी साजसज्जा का कार्य चल रहा है.
अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प. (Dna)
अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प. (Dna)
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अयोध्या आने वाले तीर्थ यात्रियों की सहूलियत के लिए बड़ा ऐलान किया है. सरकार अब अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का विस्तार कर रही है और इसकी साजसज्जा का कार्य प्रगति पर है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में बताया कि पवित्र स्थल पर पूजा अर्चना के लिए अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का विस्तार किए जाने का प्रस्ताव है.
स्टेशन को मिलेगा नया रूप
गोयल ने कहा कि अयोध्या रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने और इसकी साजसज्जा के लिए स्वीकृत कार्य प्रगति पर हैं. उन्होंने बताया कि इसके तहत नए स्टेशन के दो मंजिला भवन का विकास और मौजूदा परिपथ क्षेत्र का विकास किया जा रहा है.
TRENDING NOW
क्या-क्या सुविधाएं बढ़ेंगी
गोयल के अनुसार, अन्य कार्यों में प्रतीक्षा लाउंज और विश्राम कक्ष, यात्रियों के लिए 6.10 मीटर चौड़ा ऊपरी पैदल पुल, शौचालयों, लिफ्टों, रैम्प और दिव्यागों के लिए सुविधाएं आदि शामिल हैं.
5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने इससे पहले अयोध्या में 7,195 करोड़ रुपये की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रख चुकी है. अयोध्या में 632 किलोमीटर की लंबाई वाले 5 NHAI बनेंगे. अयोध्या रिंग रोड से शहर में जाम कम होगा. परियोजनाओं से अयोध्या और वाराणसी क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और प्रदूषण का स्तर नीचे आयेगा.
02:40 PM IST