Union Budget 2023: किसानों को मिलेगा तोहफा? PM Kisan योजना में अब 3 नहीं 4 किस्त में मिलेगा पैसा! कुल 8000 रुपए आएंगे
Union Budget 2023 PM Kisan samman nidhi yojana: केंद्र सरकार बजट में किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है. वित्त मंत्री किसानों के लिए PM Kisan Samman Nidhi योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं. इस बीच फरवरी 2023 में ही PM kisan 13th Installment आनी है.
Union Budget 2023 PM Kisan samman nidhi yojana: देश का बजट आने में अब महज कुछ घंटे बचे हैं. बजट (Union Budget 2023) में हर सेक्टर के लिए कुछ ना कुछ ऐलान होगा. लेकिन, किसानों को लेकर कुछ खास देखने को मिल सकता है. इकोनॉमिक सर्वे (economic survey) से भी इशारा मिला है कि सरकार एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए कुछ खास कर सकती है. ऐसे में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार कोई नया फॉर्मूला पेश कर सकती है. इसके अलावा PM Kisan योजना के लिए भी आवंटन बढ़ाया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो सरकार किसानों के लिए किस्त की रकम को बढ़ा सकती है.
PM Kisan में अब 3 नहीं 4 किस्त मिलेंगी?
PM Kisan Samman Nidhi Yojana में मिलने वाली सालाना किस्तों को बढ़ाया जा सकता है. अभी तक 3 किस्त में पैसा दिया जाता है. लेकिन, बजट में वित्त मंत्री इसे बढ़ाकर 4 कर सकती हैं. मतलब 2000-2000 रुपए की 4 किस्त और 6000 रुपए के बजाए 8000 रुपए दिए जा सकते हैं. एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री से जुड़े सूत्र बताते हैं कि वित्त मंत्री से एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री ने भी अपना प्रस्ताव दिया है. साल की हर तिमाही पर 2000 रुपए की किस्त दी जा सकती है. मौजूदा व्यवस्था में 4 महीने के अंतराल पर ये किस्त जारी होती है. अब इसे 3 महीने के अंतराल पर देने की कवायद हो सकती है. मतलब उन्हें कुल सालाना 8000 रुपए (How much money will get PM Kisan?) दिए जा सकते हैं.
क्यों बढ़ेगी PM Kisan की किस्त?
मोदी सरकार ने लक्ष्य रखा था कि साल 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी होनी चाहिए. लेकिन, कोरोना महामारी के चलते ऐसा नहीं हो सका. अब सरकार इस मकसद को पूरा करना चाहेगी. किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार PM Kisan Samman Nidhi Yojana चलाती है. इस योजना में 2000 रुपए की 12 किस्त किसानों को दी जा चुकी है. जनवरी 2023 में ही इसकी तीसरी किस्त आनी है. स्कीम में किसानों के खाते में राशि सीधे डाली जाती है. लगातार बीज, खाद की कीमतों में इजाफे से भी किसानों को पैसों की जरूरत है. पीएम किसान (PM Kisan) में राशि को अगर बढ़ाया जाता है तो ये बड़ी राहत होगी.
कब आएगी PM Kisan की अगली किस्त?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PM kisan 13th Installment अभी जारी होनी है. इसकी तारीख का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है. लेकिन, उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) किसानों के खाते में 13 वीं किस्त (PM Kisan 13th Installment) जल्द जारी करेंगे. इसमें कुल 13 करोड़ किसान परिवारों को पैसा मिलना है. हालांकि, इससे पहले ekyc के नियम और दूसरे मानक पूरे करने वालों को ही पैसा मिलेगा.
क्या है PM Kisan Yojana?
PM Kisan samman nidhi yojana के तहत लाभार्थी किसानों को हर 4 महीने में 2000 रुपए दिए जाते हैं. सालाना ये राशि 6000 रुपए है. इसे सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. साल में कुल 3 किस्त प्रधानमंत्री मोदी खुद बैंक खातों में ट्रांसफर करते हैं. पिछले साल बजट 2022 में सरकार ने इस योजना के लिए 68000 करोड़ रुपए का आवंटन किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:42 AM IST