टैक्सपेयर्स रहें अलर्ट! GST के नाम पर फ्रॉड से बचें, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान
देश में फैले कोरोना वायरस के बीच साइबर फ्रॉड भी बढ़ते जा रहे हैं. इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क (GSTN) टैक्स पेयर्स को अलर्ट किया है.
GSTN ने इसको सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा है कि इस तरह की वेबसाइट से सभी लोग सावधान रहें.
GSTN ने इसको सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा है कि इस तरह की वेबसाइट से सभी लोग सावधान रहें.
देश में फैले कोरोना वायरस के बीच साइबर फ्रॉड भी बढ़ते जा रहे हैं. इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क (GSTN) टैक्स पेयर्स को अलर्ट किया है. इस समय देश में जीएसटी रिफंड (GST Refund) के नाम पर हो रही धोखाधड़ी से सावधान रहें. नहीं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इससे पहले इनकम टैक्स विभाग (Icome Tax department) भी रिफंड को लेकर ग्राहकों को सावधान कर चुका है. अगर आपके पास भी रिफंड के लिए किसी भी तरह के मैसेज और लिंक आ रहे हैं तो उन पर क्लिक करने से पहले कंफर्म कर लें.
GSTN ने किया ट्वीट
जीएसटीएन विभाग की तरफ से ट्वीट करके एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताया है, जिससे टैक्सपेयर्स के साथ ठगी की जा रही है. GSTN ने इसको सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा है कि इस तरह की वेबसाइट से सभी लोग सावधान रहें.
BEWARE of FRAUD website https://t.co/iowp3KLZFr. It is trying to BAIT taxpayers to reveal personal and bank details. DO NOT respond to messages, mails and lookalike websites which ask for your personal details. @theicai pic.twitter.com/y30mC2Uofx
— GST Tech (@Infosys_GSTN) May 3, 2020
इस तरह की वेबसाइट से रहें सावधान
इस वेबसाइट https://onlinefilingindia.in के बारे में बताते हुए सरकार ने लोगों को आगाह किया है. सरकार ने कहा है कि इस तरह की वेबसाइट पर लोग अपनी किसी भी निजी जानकारी और बैंक डिटेल्स को साझा न करें. जीएसटीएन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी इसको शेयर किया है. इस ट्वीट को सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स (CBIC)ने भी रि-ट्वीट किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टैक्सपेयर्स को किया सावधान
- जीएसटीएन ने कहा है कि कोविड-19 के चलते फ्रॉड करने वाले लोग फर्जी मैसेज भेज रहे है, जिसमें फिशिंग लिंक होता है.
- ये मैसेज व्हाट्सऐप, ईमेल और एसएमएस के जरिए क्लेम करता है कि जीएसटी रिफंड मिल जाएगा.
- करदाताओं को सलाह दी जाती है कि वो ऐसे किसी भी मैसेज को दरकिनार करें. केवल जीएसटी पोर्टल पर अपने रिफंड के लिए अप्लाई करें.
- फ्रॉड करने वाले व्यक्ति खुद को कर अधिकारी या फिर जीएसटीएन कर्मी बनकर फर्जी ईमेल भेज सकते हैं, जिसके जरिए वो आपसे जल्दी जीएसटी खाते को वैरिफाई करने या फिर अपडेट करने के लिए कह सकते हैं.
- जीएसटी पोर्टल किसी भी तरह की व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इनकम टैक्स विभाग ने भी किया अलर्ट
बता दें इससे पहले Income tax department ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि सभी टैक्सपेटर्स अलर्ट रहें. इसके साथ ही ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करें, जिसमें रिफंड का वादा किया गया हो. इस तरह का कोई भी मैसेज हमारे विभाग की ओर से नहीं भेजा जा रहा है.
09:41 AM IST