कर्ज चुकाने से भागें नहीं, समय रहते ऐसे चुकाएं, नहीं होगी कोई परेशानी
loan: आप कर्ज में न डूबें इसके लिए आपको जीवन में वित्तीय अनुशासन का पालन करना होगा. कभी भी इसमें लापरवाही आपको कर्ज की तरफ धकेल सकता है. आप उतना ही खर्च करें जितनी आपकी क्षमता है.
पैसों का सही प्रबंधन न करना कर्ज के लगातार बढ़ने की मुख्य वजह है. (फोटो - रॉयटर्स)
पैसों का सही प्रबंधन न करना कर्ज के लगातार बढ़ने की मुख्य वजह है. (फोटो - रॉयटर्स)
किसी भी इंसान को जिंदगी में कई बार विशेष मौकों पर अतिरिक्त वित्तीय सहायता की जरूरत पड़ती है. इसके लिए वह कर्ज लेता है. यह कर्ज बैंक से, रिश्तेदार, सगे संबंधियों या दोस्तों से लिया हो सकता है. लेकिन आखिरकार यह कर्ज है जिसे आपको लौटाना है. लोग कई बार सही तरीके से पैसे का प्रबंधन नहीं कर पाते हैं जिससे उनका कर्ज खत्म नहीं होता और वह इसके दलदल में फंसे रहते हैं. ऐसे में अगर आप कुछ खास तरीकों को अपनाते हैं तो आप अपना कर्ज खत्म कर सकते हैं. इससे आपको मानसिक शांति भी मिलेगी और आप आगे की वित्तीय प्लानिंग भी कर सकेंगे और बचत भी कर सकेंगे.
कर्ज लगातार बढ़ने की वजह
पैसों का सही प्रबंधन न करना कर्ज के लगातार बढ़ने की मुख्य वजह है. खर्च करने के गलत तरीकों और अपनी ओर से की जा रही लापरवाही आपका कर्ज खत्म नहीं होने देते हैं. वित्तीय जानकारों का मानना है कि एक बार जब कोई व्यक्ति डिफॉल्टर हो जाता है तो उसे कहीं से भी सस्ता लोन नहीं मिलता. ऐसे में बकाया कर्ज पर उसका ब्याज जुड़ता चला जाता है और कर्ज घटने की बजाय बढ़ता चला जाता है.
ज्यादा ब्याज वाले कर्ज को पहले खत्म करें
अगर आपने ऐसा कोई कर्ज ले रखा है जिसमें आप अधिक ब्याज दे रहे हैं तो बेहतर होगा कि इसे सस्ते ब्याज वाला लोन लेकर चुका दें. इसके लिए आप अपनी एसेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. जानकारों का कहना है कि छोटे समय के लिए कर्ज पर ब्याज दरें अधिक होती हैं. इसलिए आप प्रोपर्टी पर लंबी अवधि का ब्याज ले सकते हैं. आप चाहें तो होम लोन के टॉप अप के साथ अधिक ब्याज वाले कर्ज को खत्म कर सकते हैं.
TRENDING NOW
एनबीएफसी हो सकते हैं सहायक
अगर आप पर ज्यादा कर्ज है और आपको बैंक से लोन मिलने में परेशानी हो रही है तो आप एनबीएफसी यानी गैर बैंकिंग वितीय कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं. कई कंपनियां आपके कर्ज चुकाने की क्षमता का आकलन कर आपको कम सिबिल स्कोर होने के बाद भी कर्ज उपलब्ध कराती हैं. ध्यान रखें कि यह छोटी अवधि में आपके लिए मददगार हो सकते हैं, लंबी अवधि में नहीं. साथ ही आप अपनी कमाई को बढ़ाने के विकल्पों पर भी विचार करें.
लापरवाही करना भूल जाएं
आप कर्ज में न डूबें इसके लिए आपको जीवन में वित्तीय अनुशासन का पालन करना होगा. कभी भी इसमें लापरवाही आपको कर्ज की तरफ धकेल सकता है. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, एक वित्तीय योजनाकार मेल्विन जोसेफ का कहना है कि लंबे समय में अगर आप कर्ज से मुक्ति चाहते हैं तो आपको अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना ही होगा. आप उतना ही खर्च करें जितनी आपकी क्षमता है. हो सकता है आप इसमें परेशानी महसूस करें लेकिन यह आपको करना होगा. क्रेडिट कार्ड के गैर जरूरी इस्तेमाल से बचें. इसमें सालाना ब्याज 40 प्रतिशत से भी ज्यादा ब्याज चुकाना होता है. ऐसे ही अन्य खर्चों पर लगाम लगाएं.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
03:09 PM IST