SIP Calculator: हर महीने 6000 रुपये निवेश कर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, पैसा लगाना है बेहद आसान
अगर लॉन्ग टर्म निवेश करना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड काफी बेहतर ऑप्शन है. अगर आप एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो इसे सुरक्षित तरीका माना जाता है.
अनुमानित राशि का कैलकुलेशन आपके द्वारा चुने गए निवेश की शैली के आधार पर की जाती है. (pixabay)
अनुमानित राशि का कैलकुलेशन आपके द्वारा चुने गए निवेश की शैली के आधार पर की जाती है. (pixabay)
अगर आपकी हसरत एक दिन करोड़पति (how to become crorepati) बनने की है तो यह ख्वाहिश आप खुद पूरी कर सकते हैं. हां, इसके लिए आपको अनुशासन में एक नियमित निवेश करते रहना होगा. आप म्यूचुअल फंड (mutual fund) में एसआईपी (SIP) के जरिये हर महीने एक तय रकम निवेश कर करोड़पति बन सकते हैं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एसआईपी कैलकुलेटर के आधार पर अगर आप हर महीने 6000 रुपये की एसआईपी 20 साल के लिए कराते हैं तो आर एक करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम के मालिक हो सकते हैं.
यहां समझिए कैलकुलेशन
एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर कोई निवेशक हर महीने 6000 रुपये एसआईपी में 20 साल के लिए डालता है और वह एग्रेसिव इन्वेस्टर (हर हाल में निवेश में बने रहना) है तो 20 साल बाद उसे कम से कम 1,00,71,684 रुपये हासिल होंगे. अगर आप कंजरवेटिव इन्वेस्टर हैं तो आपको 58,06,335 रुपये ही हासिल होंगे. अगर आप मॉडरेट निवेशक हैं तो इसी रकम (हर महीने 6000 रुपये) पर 20 साल बाद 74,02,679 रुपये हासिल होंगे.
एसआईपी कैलकुलेशन में ये बात जान लें
अनुमानित राशि का कैलकुलेशन आपके द्वारा चुने गए निवेश की शैली के आधार पर की जाती है. प्रोजेक्शन कैलकुलेशन में कंजरवेटिव इन्वेस्टर के 12.5% प्रति वर्ष की प्रीटैक्स दर पर मानी जाती है. मॉडरेट निवेशक के लिए यह 14.5% सालाना और एग्रेसिव इन्वेस्टर के लिए यह 17% सालाना माना जाता है. इसलिए एचडीएफसी सिक्योरिटीज का यह भी कहना है कि आप जो भी निवेश करें इसके लिए अपने वित्तीय सलाहकार से कंसल्ट कर फैसला लें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एसआईपी के जरिए निवेश है सुरक्षित तरीका
अगर लॉन्ग टर्म निवेश करना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड काफी बेहतर ऑप्शन है. अगर आप एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो इसे सुरक्षित तरीका माना जाता है. एसआईपी यह सुविधा देता है कि निवेशक एकमुश्त की बजाए एक तय रकम हर महीने म्यूचुअल फंड में लगा सकें. इससे छोटे रिटेल निवेशकों को लंबे समय में बड़ा फंड बनाने का मौका मिलता है.
06:04 PM IST