बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए खुशखबरी! पेंशन के लिए नहीं लेना होगा टेंशन, इस कार्ड से हर मुश्किल होगी आसान
Senior Citizen Pension Card: दिल्ली सरकार बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को आसानी से पेंशन के वितरण के लिए एक पेंशन कार्ड जारी करने वाली है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Senior Citizen Pension Card: बुजुर्गों के लिए पेंशन एक बहुत जरूरी राहत बनकर सामने आती है, जिसका इंतजार उन्हें हमेशा रहता है, ताकि वह अपनी जरूरत के सामानों को इनसे खरीद सकें. सरकार को हमेशा इस बात को सुनिश्चित करना चाहिए कि बुजुर्गों को आसानी से उनके पेंशन तक पहुंच हो सके. ऐसे में दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र गौतम ने कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही एक पेंशन कार्ड (Pension Card) जारी करेगी, ताकि बुजुर्गों और विकलांग लोगों के लिए पेंशन वितरण प्रक्रिया को और आसान बनाया जा सके.
बुजुर्गों को आसानी से मिले पेंशन
गौतम ने अधिकारियों को पेंशन वितरण प्रोसेस में और तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा, "बुजुर्ग और दिव्यांग लोग हर महीने सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है कि उन्हें समय पर पेंशन दी जाए ताकि वे आसानी से आवश्यक वस्तुओं की खरीद कर सकें."
गौतम ने कहा, "दिल्ली सरकार जल्द ही बुजुर्गों और विकलांगों को पेंशन कार्ड (Pension Card) जारी करेगी. हम इसका खाका तैयार कर रहे हैं. नई प्रणाली से पेंशन (New Pension System) के वितरण की प्रक्रिया में आसानी होगी."
4 लाख बुजुर्गों को मिलती है पेंशन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली में 4.52 लाख से अधिक बुजुर्गों को 2,500 रुपये महीने की पेंशन मिलती है. इसके साथ ही सरकार 1.14 लाख दिव्यांगजनों को भी मासिक पेंशन देती है. इन्हें भी सरकार ने 2,500 रुपये महीने की पेंशन मिलती है.
02:23 PM IST