घर बैठे ऐसे जानें अपने Aadhaar का स्टेटस, UIDAI ने बताया खास तरीका
अगर आपको अपने आधार में कोई भी बदलाव करना हैं तो आप उसके लिए आधार सेंटर (Aadhaar) नहीं जा पाएंगे. लेकिन आप अपने आधार से जुड़े सभी कामों को ऑनसाइन घर पर बैठकर कर सकते हैं.
आप अपने आधार से जुड़े सभी कामों को ऑनसाइन घर पर बैठकर कर सकते हैं.
आप अपने आधार से जुड़े सभी कामों को ऑनसाइन घर पर बैठकर कर सकते हैं.
देशभर में हुए लॉकडाउन के बाद देश के बीच सभी कामकाज बंद हो गए हैं. सरकार की ओर से दिए गए आदेश के अनुसार इस समय सिर्फ जरूरी लोग ही कमकाज कर रहें तो ऐसे में अगर आपको अपने आधार में कोई भी बदलाव करना हैं तो आप उसके लिए आधार सेंटर (Aadhaar) नहीं जा पाएंगे. लेकिन आप अपने आधार से जुड़े सभी कामों को ऑनसाइन घर पर बैठकर कर सकते हैं.
UIDAI ने किया ट्वीट
UIDAI ने लोगों को ट्विटर पर ऑनलाइन आधार अपडेट का स्टेटस चेक करने के बारे में जानकारी दी है. तो अगर आपने पहले कभी अपने आधार में चेंज कराया है और आप उसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो अब आप ये काम भी घर बैठे कर सकते हैं. इसके लिए बस आपके पास एनरोलमेंट स्लिप होनी चाहिए. आइए आपको बताते हैं कि आप स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं...
#AadhaarOnlineServices
— Aadhaar (@UIDAI) April 3, 2020
If you updated Aadhaar before the lockdown and are wondering about status of your update request, check here: https://t.co/IijgmtTIvC. Keep the enrollment slip handy as you will need to enter the Enrolment ID provided in the slip.#StayHomeSaveLives pic.twitter.com/wdExGQqMZ2
आपको इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- आपको सबसे पहले https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar पर जाना होगा.
- यहां आपको आधार स्टेटस चेक करने के लिए EID (एनरोलमेंट आईडी) की जरूरत होगी.
- EID आपकी एनरोलमेंट स्लिप के ऊपर दिया गया होगा.
- यहां पर आपको 14 डिजिट का एनरोलमेंट नंबर एंटर करना होगा.
- इसेक बाद एनरोलमेंट की तारीख और समय (dd/mm/yyyy hh:mm:ss) होगा. ये 28 संख्या से मिलकर आपकी EID (एनरोलमेंट आईडी) बनती है.
- आपको अपनी एनरोलमेंट आईडी और स्लिप के मुताबिक एनरोलमेंट के समय को डालना होगा.
- एनरोलमेंट की तारीख और समय को डालना वैकल्पिक है.
- फिर कैप्चा वेरिफिकेशन करके चेक स्टेटस पर क्लिक करना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मोबाइल नंबर से लगाएं पता
इसके अलावा अगर आप अपनी एनरोलमेंट आईडी भूल गए हैं तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए इस बारे में पता लगा सकते हैं. इसके अलावा आप आधार से जुड़े और किसी तरह के अपडेट के लिए एमआधार का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पूरे प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आप आसानी से अपने आधार का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
10:11 AM IST