बच्चों के नन्हें पंखों को मिलेगी Investment की उड़ान, इन स्कीम्स में निवेश कर संवार सकते हैं भविष्य
Money Guru: बच्चों के नाम पर म्यूचुअल फंड में निवेश करने के नियमों में SEBI ने बदलाव किया है. आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Money Guru: बच्चों के नाम पर म्यूचुअल फंड में निवेश करना अब और भी आसान हो गया है. SEBI के नए सर्कुलर के मुताबिक, अब अगर आपको बच्चों के लिए निवेश करना है, तो आप अभिभावक के तौर पर भी निवेश कर सकते हैं. इसके साथ ही बच्चों के लीगल गार्जियन भी बच्चों के नाम पर अपने अकाउंट से निवेश कर सकते हैं. सेबी ने नाबालिग के नाम पर निवेश के लिए सिर्फ ज्वाइंट अकाउंट या माइनर अकाउंट की अनिवार्यता को खत्म करने का फैसला लिया है. ऐसे में 15 जून, 2023 से अपने नाबालिग बच्चे के नाम पर माता-पिता या लीगल गार्जियन म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश कर सकते हैं. आइए ऐसे में जानते हैं कि बच्चों के नाम पर निवेश के क्या फायदे हैं और लंबी अवधि में कौन सी स्कीम निवेश के लिए अच्छी है. इसके लिए हमारे साथ होंगे मनीफ्रंट के सीईओ मोहित गांग औक हम फौजी इनिशिएटिव के सीईओ संजीव गोविला.
बच्चों के नाम पर निवेश - SEBI का नया नियम
- माता-पिता अपने खाते से भी निवेश कर सकते हैं
- गार्जियन के खाते से बच्चों के नाम निवेश संभव
- ज्वाइंट खाता या माइनर खाता बनाना अनिवार्य नहीं
- रकम को निकालने के लिए बच्चे का खाता जरूरी
- MF से मिली रकम नाबालिग के खाते में ही जाएगी
- 15 जून 2023 से सेबी का ये नियम होगा लागू
बच्चों के लिए #Investment और भी आसान
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 16, 2023
कैसे मिलेगी नन्हे पंखों को उड़ान?
बच्चों के भविष्य के फायदे की #Scheme#MoneyGuru में आज देखिए
'छोटी उम्र,बड़ा निवेश!' स्वाति रैना के साथ...@rainaswati @Mohit_Gang @SanjeevGovila https://t.co/stWDQxnRvE
पढ़ाई की प्लानिंग के पैमाने
- बच्चे की उम्र
- निवेश की अवधि
- पढ़ाई का खर्च
- महंगाई दर
- महीने की बचत
- करेंसी डेप्रिसिएशन
- लिक्विडिटी रिस्क
बच्चों के लिए निवेश विकल्प
- म्यूचुअल फंड में SIP
- ETF
- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
- PPF
- सुकन्या समृद्धि योजना
बच्चों के लिए कहां करें निवेश - चिल्ड्रन ओरिएंटिड फंड
- बच्चों के लिए चिल्ड्रन म्यूचुअल फंड मौजूद
- ओपन एंडेड फंड की लॉक-इन अवधि 5 साल
- या बच्चे के 5 साल के होने पर मैच्योरिटी
- फंड में इक्विटी और डेट,दोनों का एलोकेशन
- चिल्ड्रन ओरिएंटिड फंड में 80C का लाभ
मोहित के पसंदीदा फंड
TRENDING NOW
फंड 1yr(%) 3yr(%) 5yr(%)
ABSL Bal Bhavishya Yojana 16.34 17.77 -
ICICI Pru. Child Care 14.19 20.41 9.19
HDFC Children's Gift Fund 21.96 26.72 12.49
बेटी के लिए स्कीम - सुकन्या समृद्धि योजना
- 10 साल से कम उम्र की लड़कियों के लिए स्कीम
- न्यूनतम 500 और अधिकतम 1.5 लाख तक निवेश
- सुकन्या समृद्धि योजना में 21 साल का लॉक-इन
- मौजूदा ब्याज दर 8%
बच्चों के नाम पर PPF
- बच्चों के नाम पर खोल सकते हैं PPF खाता
- माता-पिता कर सकते हैं बच्चों के नाम निवेश
- बच्चे के 18 साल होने पर खाता बच्चे के नाम होगा
- PPF में 15 साल का लॉक-इन,80C लाभ
- मौजूदा ब्याज दर 7.1%
बच्चों के लिए इक्विटी फंड
- लंबी अवधि के लिए एग्रेसिव इक्विटी एलोकेशन सही
- बच्चों की पढ़ाई,उच्च शिक्षा,शादी लंबी अवधि के लक्ष्य
- पोर्टफोलियो में लार्जकैप,मिडकैप,स्मॉलकैप फंड रखें
- मल्टी कैप और फ्लेक्सीकैप फंड इन लक्ष्यों के लिए सही
मोहित के पसंदीदा फंड
- ICICI Pru. Multicap
- P. Parikh Flexicap
- Bandhan Nifty50 Index
- ABSL Nifty Midcap150 Index
- Nippon Ind. Nifty Smallcap250 Index
बच्चों के लिए इंटरनेशनल फंड
- विदेश में पढ़ाई के लिए अच्छा विकल्प
- करेंसी डेप्रिसिएशन का फायदा
- पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन के लिए अच्छे
मोहित के पसंदीदा इंटरनेशनल फंड
फंड 1yr(%) 3yr(%) 5yr(%)
MOSL NASDAQ100 FoF 12.92 15.19 -
ICICI Pru. Bluechip 15.98 16.16 15.03
बच्चों में फाइनेंशियल आदतें कैसे डालें?
- बच्चों के साथ बैठकर जरूरी खर्च के बजट बनाएं
- सामान लेने से पहले,बचत करना सिखाएं
- गुल्लक के पैसों से फाइनेंशियल प्लानिंग कराएं
- जितना जरूरी, उतने ही पैसे खर्च करना सिखाएं
- क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के बारे में बताएं
- ऑनलाइन खरीदारी कैसे करते हैं, बताएं
- अच्छे काम पर बच्चों का उत्साह वर्धन करें
- बच्चों से अपनी फाइनेंशियल स्थिति न छुपाएं
- किताबों के जरिए मनी मैनेजमेंट सिखाएं
- बच्चों को बोर्ड गेम्स गिफ्ट कर सकते हैं
छोटी उम्र में मनी मैनेजमेंट के फायदे
- बच्चों में बचत की आदत बनती है
- पॉकेट मनी को सही ढ़ंग से खर्च करना सीखते हैं
- जरूरी चीज़ें और फिजूलखर्च में फर्क पता चलता है
- जरूरी खर्च का बजट बनाने की सीख मिलती है
- बच्चों को पैसे की अहमियत पता चलती है
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:42 PM IST