DigiLocker में रखे डॉक्युमेंट से भी करा सकते हैं KYC, जानें क्या है पूरा प्रोसेस
केंद्रीय बैंक RBI ने KYC के लिए DigiLocker platform को मंजूरी दे दी है. यानि अब नागरिक अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन रख सकेंगे और जरूरत पड़ने पर KYC के लिए दे सकेंगे.
RBI ने इसके लिए सर्कुलर जारी किया है. (Dna)
RBI ने इसके लिए सर्कुलर जारी किया है. (Dna)
केंद्रीय बैंक RBI ने KYC के लिए DigiLocker platform को मंजूरी दे दी है. यानि अब नागरिक अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन रख सकेंगे और जरूरत पड़ने पर KYC के लिए दे सकेंगे. RBI ने इसके लिए सर्कुलर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि ग्राहक के Digi लॉकर खाते में रखे गए ई-दस्तावेज़ अब KYC प्रक्रिया में स्वीकार होंगे.
क्या है डिजिलॉकर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Digital India मुहिम के तहत DigiLocker अकाउंट की सुविधा दी है. इसमें यूजर को 1 GB तक का क्लाउड स्पेस मुफ्त मिलता है. जब आपका DigiLocker अकाउंट खुल जाता है तो आप खुद भी अपने दस्तावेज स्कैन कर अपलोड कर सकते हैं या जिस कंपनी में आपका डिजिलॉकर पंजीकृत है, उनसे भी मदद ले सकते हैं.
कौन से डाक्युमेंट रख सकते हैं
DigiLocker में DL, Voter आईडी, स्कूल-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट, पैन कार्ड जैसे दस्तावेज की ई-कॉपी डाउनलोड की जा सकती हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे करें इंस्टाल
आपको अपने स्मार्टफोन में DigiLocker ऐप इंस्टॉल करना होगा. इसे आपको अपने Aadhaar से लिंक कराना होगा. इसकी मदद से आप कहीं भी दस्तावेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर साइन इन कर भी इसे ले सकते हैं. जरूरत पड़ने पर आप डॉक्युमेंट को सेव कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं. DigiLocker अपने खाताधारकों को ई-साइन कर दस्तावेज को स्वयं सत्यापन करने का विकल्प भी देता है.
#breaking Super news for DigiLocker!
— DigiLocker (@digilocker_ind) January 10, 2020
RBI notifies its official recognition to the DigiLocker platform & its digital documents!
RBI's latest Master Circular on KYC says e-documents issued by issuing authority to customer's Digital Locker a/c is now accepted in the KYC process /1 pic.twitter.com/uvrcIPbtX3
ऐसे कर सकते हैं एक्सेस
डिजिलॉकर में आपके डॉक्यूमेंट सुरक्षित रहते हैं. ये डॉक्यूमेंट क्लाउड में होते हैं और यह चार अंकों के PIN से लॉक होता है. इससे यह सुरक्षित रहता है. डिजिलॉकर ऐप में एक्सेस के लिए आधार ओटीपी का विकल्प होता है. यानी हर बार जब आप डिजिलॉकर ऐप में लॉगइन करेंगे, आपको चार अंकों वाले पिन नंबर की जरूरत होती है. OTP रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है.
कैसे खोलें DigiLocker
https://digilocker.gov.in/ लिंक से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. Google प्ले स्टोर से मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं.
वेबसाइट पर मोबाइल नंबर दें
आपके मोबाइल पर OTP आएगा, इसको डालकर अपना खाता वेरिफाई करें.
नया USER नेम और पासवर्ड क्रिएट करें और साइन अप पर क्लिक कर Aadhaar दें और इसे साइन इन करें.
Aadhaar नंबर से वेरिफाई करने पर मोबाइल पर फिर OTP आएगा उसे डालकर आगे बढ़ें.
अब DigiLocker में आपका अकाउंट खुलने का मैसेज आएगा.
03:26 PM IST