बंद हो सकते हैं मोबाइल वॉलेट! फुल KYC की डेडलाइन के बाद ब्लॉक होगा पैसा, SMS से न हों कन्फ्यूज
Written By: अंकिता वर्मा
Fri, Jan 24, 2020 01:16 PM IST
अगर आप अमेजन (Amazon), Paytm, PhonePe, Ola Money या कोई और प्रीपेड वॉलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो तत्काल KYC करा लें. RBI के नियम के मुताबिक 29 फरवरी 2020 तक सभी यूजर को ई वॉलेट की फुल KYC करा लेना अनिवार्य है. पहले फुल KYC की तारीख 31 अगस्त 2019 थी.
1/7
SMS रिमाइंडर
2/7
SMS से न पड़ें गफलत में
TRENDING NOW
3/7
कैसे पूरा करें KYC प्रोसेस
4/7
फुल केवाईसी के लिए ये करना होगा
5/7
29 फरवरी तक कराएं KYC
6/7