बैंक कस्टमर कृपया ध्यान दें, रेसिडेंस का पता बदलने पर बैंक को करें तुरंत अपडेट, परेशानी से बच जाएंगे
Bank KYC: केवाईसी डॉक्यूमेंट के रूप में आईडी प्रूफ और रेसिडेंसियल प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड या लेटर, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, एनआरईजीए कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आदि स्वीकार किए जाएंगे.
अगर आपका पता बदल गया है तो आपको नए पते पर अपडेटेड डॉक्यूमेंट बैंक में जमा कराने होंगे. (पीटीआई)
अगर आपका पता बदल गया है तो आपको नए पते पर अपडेटेड डॉक्यूमेंट बैंक में जमा कराने होंगे. (पीटीआई)
अगर आप बैंक के कस्टमर हैं और आपके रेसिडेंस एड्रेस यानी निवास का पता बदल गया है तो आपको ध्यान देने की जरूरत है. अगर आप घर बदल रहे हैं या जगह बदल रहे हैं तो आपको बैंक को इसकी सूचना तुरंत दे देनी चाहिए. ऐसा नहीं करने पर आपको परेशानी हो सकती है.
इस तरह की हो सकती है परेशानी
अगर आप बैंक कस्टमर हैं और आपका पता बदल गया है और आपने इसकी सूचना बैंक को नहीं दी है तो आपकी चेक बुक डिलिवरी, डेबिट कार्ड डिलिवरी और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं आप तक नहीं पहुंच पाएंगी. ऐसी स्थिति में आपको परेशानी होगी. इसलिए अपनी शाखा में जाकर अपने नए पता संबंधी डॉक्यूमेंट को तुरंत जमा करा देना चाहिए.
पता बदलने पर डॉक्यूमेंट देना होगा
अगर आपका पता बदल गया है तो आपको नए पते पर अपडेटेड डॉक्यूमेंट बैंक में जमा कराने होंगे. केवाईसी डॉक्यूमेंट के रूप में आईडी प्रूफ और रेसिडेंसियल प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड या लेटर, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, एनआरईजीए कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आदि स्वीकार किए जाएंगे.
Changed your address lately? To ensure, you continue receiving our communication, delivery of your cheque books and debit card, update your registered address. Submit your application at a SBI branch along with your updated KYC documents as mentioned here: https://t.co/se22GnFhWP pic.twitter.com/2rI7QM0lAG
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 20, 2019
TRENDING NOW
इसका ध्यान रखें
अगर बैंक अकाउंट होल्डर 10 साल से कम उम्र का है तो उस स्थिति में जो उस अकाउंट को हैंडल कर रहा है, उसकी आईडी प्रूफ उस शाखा में जमा करानी होगी. अगर कोई किशोर खुद अकाउंट ऑपरेट कर रहा है तो उसे भी अन्य कस्टमर की तरह केवाईसी से गुजरना होगा.
10:20 AM IST