इन हजारों कर्मचारियों का DA 10% बढ़ा, दिसंबर में मिलेगा 5 महीने का एरियर
इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने छठा वेतनमान (6th Pay Commission) पा रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 10% बढ़ा दिया है. अब कर्मचारी 154 की बजाय 164 प्रतिशत DA पाएंगे.
यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2019 से लागू है. (Dna)
यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2019 से लागू है. (Dna)
इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने छठा वेतनमान (6th Pay Commission) पा रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 10% बढ़ा दिया है. अब कर्मचारी 154 की बजाय 164 प्रतिशत DA पाएंगे. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2019 से लागू है. रेलवे इन कर्मचारियों का जुलाई से नवंबर का DA एरियर के रूप में देगा.
रेलवे बोर्ड के इस लेटर की कॉपी 'जी बिजनेस' के पास है. रेलवे बोर्ड के मुताबिक जो रेल कर्मचारी अभी छठे वेतनमान में हैं, उनके DA में बढ़ोतरी की गई है.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने अक्टूबर अंक में छठा वेतनमान पा रहे अपने लाखों कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 10% की बढ़ोतरी की थी. ये वे कर्मचारी हैं, जिनके विभाग में अभी छठा वेतन आयोग लागू है. उन्हें 7वें वेतन आयोग का फायदा नहीं मिल रहा है.
TRENDING NOW
केंद्रीय विभागों की तरह कई राज्यों में भी अभी छठा वेतन आयोग लागू है. इनमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल शामिल हैं. दक्षिण के कुछ राज्यों में भी विभागों में अभी छठा वेतनमान दिया जा रहा है.
उधर, 7वां वेतन आयोग के केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 5% बढ़ोतरी हुई है, जो 3 साल में सबसे ज्यादा है. इसका कारण जनवरी से जून 2019 के दौरान AICPI में महंगाई का बढ़ना था. जनवरी से जून के AICPI के आंकड़े में महंगाई 5% से ज्यादा बढ़ी है. इससे हरेक कर्मचारी की सैलरी में 900 रुपए से लेकर 12500 रुपए महीना की बढ़ोतरी होगी.
ऐसे कैलकुलेट होता है DA
> जून 2019 : AICPI-316
> कुल 12 महीने : 3673 (301+301+301+302+302+301+307+307+309+312+314+316)/12)-(261.4)*100/ 261.4)
> DR में बढ़ोतरी : 17%-12%=5%
04:56 PM IST