DA में फिर 3.6% की बढ़ोतरी, 1513 रुपए तक बढ़ेगी इन कर्मचारियों की सैलरी
सरकारी बैंकरों के लिए अच्छी खबर है. उन्हें नवंबर 2019 से सैलरी बढ़कर मिलेगी. क्योंकि उनके DA में 3.6% की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी नवंबर 2019 से जनवरी 2020 तक के लिए है.
इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने इसका आदेश जारी कर दिया है. (Dna)
इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने इसका आदेश जारी कर दिया है. (Dna)
सरकारी बैंकरों के लिए अच्छी खबर है. उन्हें नवंबर 2019 से सैलरी बढ़कर मिलेगी. क्योंकि उनके DA में 3.6% की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी नवंबर 2019 से जनवरी 2020 तक के लिए है. इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने इसका आदेश जारी कर दिया है.
इस आदेश की कॉपी 'जी बिजनेस' के पास है. इसके मुताबिक AIACPI (All India Average Consumer Price Index) के जून 2019 में बढ़कर 7212.98 पर पहुंच गया. इसमें और बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जुलाई, अगस्त और सितंबर में यह क्रमश: 7281.46, 7304.29 और 7349.94 हो गया है.
ऐसे कैलकुलेट होगा DA
DA स्लैब 7311-4440= 2871/4=717 (71.7%)
पिछली तिमाही में स्लैब = 681 (68.1%)
TRENDING NOW
यहां देखें गणित
SBI PO की स्टार्टिंग बेसिक 27620 रुपए होती है. DA में 3.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी से सैलरी हजार रुपए महीना बढ़ेगी. इसमें 4 इंक्रीमेंट भी लगते हैं. अधिकतम बेसिक 42020 रुपए हो जाता है. इतनी बेसिक पाने वाले PO की सैलरी में करीब 1513 रुपए का फर्क पड़ेगा. वहीं ऊपर के अधिकारी की सैलरी में हजारों रुपए की बढ़ोतरी होगी.
पेंशन सिस्टम बदलने की मांग
बैंकर पुराने समय से पेंशन सिस्टम को बदलने की मांग कर रहे हैं. फोरम ऑफ रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज ने बैंकिंग सेक्टर में पेंशन सिस्टम में बदलाव, फैमिली पेंशन में सुधार और मौजूदा कर्मचारियों की तरह कम प्रीमियम पर सामूहिक स्वास्थ्य बीमा देने की मांग की है.
नेशनल आर्गनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स के पूर्व महासचिव अश्विनी राणा के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन और सैलरी समय के साथ बढ़ रही है. यही हाल RBI के साथ भी है. लेकिन बैंकों में पेंशन स्कीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
06:17 PM IST