ऐसा सस्ता लोन जिसमें न कुछ गिरवी रखने का झंझट..न कमाई के सबूत की डिमांड..सुविधा के हिसाब से करें कर्ज की भरपाई !
क्या आप जानते हैं कि जरूरत पड़ने पर आप पीपीएफ अकाउंट से लोन भी ले सकते हैं? ये लोन बहुत कम ब्याज में मिल जाता है और इसके लिए बहुत ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ती.
ऐसा सस्ता लोन जिसमें न कुछ गिरवी रखने का झंझट.. न कमाई के सबूत की डिमांड (Zee Biz)
ऐसा सस्ता लोन जिसमें न कुछ गिरवी रखने का झंझट.. न कमाई के सबूत की डिमांड (Zee Biz)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड या पीपीएफ (Public Provident Fund- PPF) सरकार द्वारा समर्थित, सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली सेविंग्स स्कीम्स में से एक है. इसे निवेश का एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है, जो रिटायरमेंट के बाद स्थायी और आकर्षक रिटर्न (Return) की गारंटी देता है. निवेशक इसमें कम से कम 500 रुपए से भी निवेश की शुरुआत कर सकता है. अगर निवेशक इसमें नियमित रूप से निवेश करते रहें, तो कुछ सालों में अच्छी खासी रकम इकट्ठी कर सकते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जरूरत पड़ने पर आप पीपीएफ अकाउंट से लोन भी ले सकते हैं? ये लोन बहुत कम ब्याज में मिल जाता है और इसके लिए बहुत ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ती. यहां जानिए पीपीएफ अकाउंट से लोन लेने के तमाम फायदे.
कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं
आमतौर पर आप जब कहीं लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको गोल्ड या प्रॉपर्टी को गिरवी रखना पड़ता है, लेकिन पीपीएफ पर लोन लेने पर कोई चीज गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती. न ही आपसे आपकी कमाई का सबूत मांगा जाता है. ये आपको पर्सनल लोन की तरह बहुत आसानी से मिल जाता है. ये लोन आपको पीपीएफ अकाउंट में जमा राशि के आधार पर मिलता है.
सस्ती ब्याज दर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीपीएफ अकाउंट से लोन लेने का एक फायदा ये भी है कि इसमें ब्याज बहुत कम होता है. PPF लोन की ब्याज दर, PPF अकाउंट के interest rate से सिर्फ 1% ज्यादा होती है. यानी अगर आप पीपीएफ अकाउंट पर 7.10 ब्याज ले रहे हैं, तो लोन लेने पर आपको 8.10 ब्याज देना होगा. हालांकि जब आप इसकी तुलना पर्सनल लोन से करेंगे तो ये ब्याज आपको काफी कम लगेगा.
सुविधा के हिसाब से भरें लोन
पीपीएफ का लोन चूंकि आपको पीपीएफ अकाउंट में जमा राशि के आधार पर मिलता है. ऐसे में इसकी वसूली के लिए आपको रिकवरी एजेंट परेशान नहीं करते. न ही आपको इसकी राशि एकमुश्त रकम देकर लौटानी होती है. आप इसे अपनी सुविधा के हिसाब से 36 किस्तों में भर सकते हैं. यानी लोन लेने के बाद आपको इसे लौटाने के लिए पर्याप्त समय दे दिया जाता है.
लोन की शर्तें
- पीपीएफ अकाउंट कम से कम एक वित्तीय साल पुराना होना चाहिए, तभी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- पीपीएफ अकाउंट के पांच साल पूरे होने के बाद इस पर लोन की सुविधा नहीं मिलती है क्योंकि इसके बाद आप रकम को पार्शियली विड्रॉल कर सकते हैं.
- पीपीएफ अकाउंट में जितनी रकम मौजूद है, उसकी 25% रकम ही आप लोन के रूप में ले सकते हैं.
- लोन चुकाने के लिए आपको ईएमआई की सुविधा मिलती है. लेकिन आपको ये लोन 36 किस्तों में चुकाना होता है.
- पीपीएफ खाते पर आप लोन सिर्फ एक बार ही ले सकते हैं. भले ही आपने पहले वाला लोन चुका दिया हो, लेकिन फिर भी आपको दोबारा लोन की सुविधा इस अकाउंट पर नहीं मिलती.
कैसे करें लोन के लिए अप्लाई
इसके लिए आपको जिस बैंक में पीपीएफ अकाउंट खुला है, उसकी ब्रांच में जाकर फॉर्म भरकर लोन के लिए अप्लाई करना होगा. एसबीआई में इसके लिए फॉर्म डी का इस्तेमाल होता है. इसके साथ एक एप्लीकेशन में लोन की रकम और उसे चुकाने की अवधि लिखनी होगी. इससे पहले आपने कोई लोन लिया है, तो उसका भी जिक्र आपको करना होगा. इसके बाद पीपीएफ पासबुक को जमा करना होगा. पूरी प्रक्रिया के बाद करीब एक हफ्ते के भीतर लोन पास हो जाता है.
10:17 AM IST