PPF Vs SIP: गारंटी या रिस्क? ₹10,000 मासिक निवेश से कौन सी स्कीम जल्द बनाएगी करोड़पति, समझें कैलकुलेशन
PPF और SIP दो अलग-अलग स्कीम्स हैं. दोनों के अपने फायदे और अपने नुकसान हैं. यहां जानिए इनके फायदे और नुकसान, साथ ही ये भी समझिए कि कौन सी स्कीम तेजी से वेल्थ क्रिएशन कर सकती है और आपको करोड़पति बना सकती है?
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) और म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) दो अलग-अलग स्कीम्स हैं. दोनों के अपने फायदे और अपने नुकसान हैं. पीपीएफ सरकारी गारंटी वाली स्कीम है जो 15 साल बाद मैच्योर होती है. अगर आप इसे और ज्यादा समय तक चलाना चाहते हैं तो 5-5 साल के ब्लॉक में कई बार एक्सटेंड करवा सकते हैं. पीपीएफ में मौजूदा समय में 7.1 फीसदी का ब्याज मिलता है और EEE कैटेगरी में आने के कारण ये स्कीम तीन तरह से आपको टैक्स बेनिफिट्स देती है. इसमें आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है, ऐसे में सुरक्षित निवेश के जरिए मोटा पैसा बनाने के लिए ये अच्छा ऑप्शन है. इस स्कीम में अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक निवेश किए जा सकते हैं.
बात म्यूचुअल फंड्स की करें, तो इस स्कीम में आप SIP के जरिए हर महीने एक निश्चित अमाउंट निवेश कर सकते हैं. कितने भी लंबे समय तक इसमें निवेश कर सकते हैं. जब चाहें रोक सकते हैं या बंद कर सकते हैं. इनकम बढ़ने-घटने के हिसाब से निवेश की रकम को बढ़ा घटा सकते हैं. ये स्कीम मार्केट लिंक्ड है, इसलिए इसमें आपको रिटर्न की गारंटी नहीं दी जा सकती. लेकिन एक्सपर्ट्स इस स्कीम में लॉन्ग टर्म में 12 फीसदी का रिटर्न मिलने की बात कहते हैं. 12 फीसदी से ज्यादा मिल गया तो और भी अच्छा है. लेकिन इस स्कीम में आपको टैक्स बेनिफिट नहीं मिलेगा. लॉन्ग टर्म में ये स्कीम तेजी से वेल्थ क्रिएशन कर सकती है क्योंकि इसमें भी आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. यहां आपने दोनों स्कीम्स के नुकसान और फायदे समझ लिए, लेकिन अब सवाल है कि कौन सी स्कीम तेजी से वेल्थ क्रिएशन कर सकती है और आपको करोड़पति बना सकती है? यहां जानिए 10,000 रुपए के मासिक निवेश पर कैलकुलेशन-
PPF के जरिए कितने सालों में बनेंगे करोड़पति?
अगर पीपीएफ में आप हर महीने 10,000 रुपए निवेश करते हैं, तो सालाना 1,20,000 रुपए इनवेस्ट करेंगे. करोड़पति बनने के लिए आपको इस निवेश को कम से कम 28 सालों तक जारी रखना होगा. 28 सालों में आपके 33,60,000 रुपए निवेश होंगे, जिस पर 71,84,142 रुपए आपको ब्याज के रूप में मिलेंगे और आप कुल 1,05,44,142 रुपए के मालिक बन जाएंगे. वहीं अगर आप इसे दो साल और खींच लें यानी पूरे 30 सालों तक निवेश जारी रखें तो आप 30 सालों में कुल 36,00,000 का निवेश करेंगे, 87,60,728 रुपए आपको ब्याज के तौर पर मिलेंगे और आपको 1,23,60,728 रुपए मैच्योरिटी अमाउंट मिलेगा. लेकिन 30 सालों तक जारी रखने के लिए आपको पीपीएफ को 3 बार 5-5 साल के ब्लॉक में एक्सटेंड कराना होगा.
SIP में 10,000 का मासिक निवेश कब तक बनाएगा करोड़पति?
TRENDING NOW
अगर आप 10,000 रुपए एसआईपी में लगाते हैं तो आपको कम से कम 20 सालों तक निवेश करना होगा. 20 सालों में आप कुल 24,00,000 रुपए का निवेश करेंगे और 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेट करें तो आपको 75,91,479 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह 20 साल बाद आपको कुल 99,91,479 रुपए प्राप्त होंगे, जो करीब-करीब 1 करोड़ हैं. वहीं अगर आप सिर्फ 1 साल और इस निवेश को जारी रखें तो आप कुल 25,20,000 रुपए का निवेश करेंगे, 88,66,742 रुपए आपको ब्याज के रूप में मिलेंगे और 21 साल बाद आप कुल 1,13,86,742 रुपए के मालिक होंगे.
08:24 AM IST