Post ऑफिस की इस स्कीम में निवेश पर मिलेगा बेहतर रिटर्न और Tax में छूट
अगर आप शेयर मार्केट (Share market) के बजाय किसी कम जोखिम वाली स्कीम में पैसा लगाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident fund or PPF) के जरिये निवेश कर सकते हैं.
पीपीएफ (PPF) 15 साल की लंबी अवधि वाली निवेश योजना है. (Reuters)
पीपीएफ (PPF) 15 साल की लंबी अवधि वाली निवेश योजना है. (Reuters)
अगर आप शेयर मार्केट (Share market) के बजाय किसी कम जोखिम वाली स्कीम में पैसा लगाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident fund or PPF) के जरिये निवेश कर सकते हैं. पीपीएफ में जमा पैसे पर इनकम टैक्स की छूट भी मिलती है. पोस्ट ऑफिस में PPF के साथ निवेश के कई और ऑप्शन भी हैं. पीपीएफ एक तय समय में आपको एक बेहतर रिटर्न देता है.
पीपीएफ (PPF) 15 साल की लंबी अवधि वाली निवेश योजना है, जिसमें फिलहाल वार्षिक 7.90% की कंपाउंड ब्याज़ दर मिल रही है. इस योजना से जुड़ने की कोई भी न्यूनतम या अधिकतम उम्र सीमा नहीं है.
पीपीएफ में आप 500 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. हां, इसमें अधिकतम सालाना राशि 1.5 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है. आप राशि को किस्तों में भी हर महीने जमा कर सकते हैं. बता दें, इसमें साल में अधिकतम 12 किस्त ही हो सकते है.
TRENDING NOW
आप अपने PPF खाते में जमा धन राशि से कुछ शर्तों के आधार पर लोन ले सकते हैं. योजना शुरू होने के तीसरे वर्ष से छठे वर्ष तक लोन लिया जा सकता है.
Zee Business Live TV
पीपीएफ में सिर्फ सिंगल होल्डिंग अकाउंट ही खोल सकते हैं, जॉइंट अकाउंट ओपन करने की अनुमति नहीं होती है. आप अपनी अधिकतम निवेश सीमा के अंदर रहते हुए किसी नाबालिग के नाम पर भी निवेश कर सकते हैं.
पीपीएफ अकाउंट को 15 वर्ष की अवधि ख़त्म होने के बाद उसे 5 वर्ष के लिए और बढ़ाया जा सकता है. आप इसके बाद लगातार हर पाँच साल में इसे बढ़ा सकते हैं.
इनकम टैक्स की धारा 80 C के तहत PPF में निवेश की गई राशि को टैक्स कटौती के लिए क्लेम किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त निवेश पर मिले ब्याज़ पर भी टैक्स नहीं लगेगा. जमा राशि पर जो ब्याज़ मिलता है वह तो टेक्स फ्री होता ही है, हालांकि इससे कमाएं गए ब्याज़ को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) में दिखाना होगा.
07:54 PM IST