बैंक FD से बेहतर है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, जल्दी डबल होगा पैसा
आपतौर पर सुरक्षित निवेश के लिए लोग बैंक एफडी को ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम है जो हर तरह से बैंक एफडी के मुकाबले अच्छी है.
NSC भारत सरकार की एक बचत योजना है (फोटो- Pixabay)
NSC भारत सरकार की एक बचत योजना है (फोटो- Pixabay)
आपतौर पर सुरक्षित निवेश के लिए लोग बैंक एफडी को ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम है जो हर तरह से बैंक एफडी के मुकाबले अच्छी है. यहां सुरक्षा और रिटर्न की गारंटी बैंक एफडी की तरह ही है, जबकि ब्याज दर बैंक एफडी से कहीं अधिक है. पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate Scheme). सरकार ने 1 अक्टूबर से 5 साल की NSC पर ब्याज दर को 7.6 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दिया है. दूसरी ओर प्रमुख वाणिज्यिक बैंकों में 5 साल की एफडी पर ब्याज दर इस समय 6.5 प्रतिशत से 7 प्रतिशत के बीच है. इस तरह देखा जाए तो बैंक एफडी के मुकाबले NSC हर तरह से फायदे का फैसला है.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी NSC भारत सरकार की एक बचत योजना है और इस पर ब्याज की दर सरकार ही तय करती है. एनएससी में न्यूनतम 100 रुपये का निवेश किया जा सकता है. इतनी राशि निवेश करने पर पांच साल बाद मैच्योरिटी पर आपको 146.93 रुपये मिलेंगे. 8 फीसदी की सालाना ब्याज दर के हिसाब से आपका पैसा 9 साल में दोगुना हो जाएगा. इस स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. अगर आप आयकर में बचत का लाभ उठाना चाहते हैं तो यह आपको अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर ही मिलेगा.
देश के किसी भी डाकघर में NSC को खरीदा जा सकता है. इस योजना के तहत 100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये या इससे ज्यादा के सर्टिफिकेट मिलते हैं. इसमें निवेश करने की कोई सीमा नहीं है. एनएससी को कैश या चेक के जरिए खरीदा जा सकता है. चेक से पेमेंट करने पर खाता तभी खुलता है, जब बैंक से चेक क्लीयर हो जाता है. एनएससी पर आसानी से लोन भी लिया जा सकता है. एनएससी ज्वाइंट नाम से भी लिया जा सकता है और माता-पिता चाहें तो अपने 18 साल से कम उम्र के बच्चे के नाम से भी इसे खरीद सकते हैं.
10:06 AM IST