पॉलिसी होल्डर को मिलता है पूरे प्रीमियम का पेमेंट, जानें टर्म इंश्योरेंस रिटर्न ऑफ प्रीमियम (TROP) प्लान के बारे में
टर्म इंश्योरेंस रिटर्न ऑफ प्रीमियम (TROP) टर्म इंश्योरेंस प्लान का एक प्रकार है जिसमें पॉलिसी पीरियड के आखिर में पॉलिसीहोल्डर को पूरे प्रीमियम का पेमेंट किया जाता है.
TROP (टर्म प्लान विद रिटर्न ऑफ प्रीमियम) टर्म प्लान की तरह ही काम करता है, जो लाइफ अश्योर्ड और उनके फैमिली के मेंबर को लाइफ कवर देता है. टर्म रिटर्न ऑफ प्रीमियम और स्टैंडर्ड टर्म इंश्योरेंस प्लान के बीच का डिफरेंस TROP की ऑफर की जाने वाली मैच्योरिटी पेआउट है. प्रीमियम ऑप्शन के रिटर्न के साथ एक टर्म प्लान के तहत, पॉलिसी होल्डर अगर टेन्योर तक जीवित रहता है तो पॉलिसी टेन्योर के आखिर में प्रीमियम अमाउंट के रिटर्न के लिए एलिजिबल होता है. टीआरओपी मृत्यु के मामले में पॉलिसीहोल्डर के नॅामिनी को डेथ बेनिफिट भी देता है. इसका मतलब है कि प्रीमियम के रिटर्न के साथ टर्म इंश्योरेंस प्लान सिंगल-टर्म प्लान के तहत ड्यूअल बेनिफिट देता है. एक टर्म प्लान केवल डेथ बेनिफिट देता है जबकि टर्म इंश्योरेंस रिटर्न ऑफ प्रीमियम प्लान पॉलिसी टेन्योर के पूरा होने के बाद मैच्योरिटी बेनिफिट के रूप में प्रीमियम रिटर्न का बेनिफिट भी देता है. इसके "all premiums back" फीचर के कारण, टीआरओपी प्लान की प्रीमियम रेट प्योर-टर्म इंश्योरेंस प्लान से ज्यादा होती है.
रिटर्न ऑफ प्रीमियम विकल्प के साथ टर्म इंश्योरेंस प्लान
हम सब ही लिविंग कॅास्ट की बढ़त, लाइफ में लाएबिलिटी और बीमारियों के कारण अपने फंड को मैनेज करने के लिए अच्छे ऑप्शन तलाशते रहते हैं. प्रीमियम के रिटर्न के साथ टर्म प्लान (TROP) एक आइडियल सॅाल्यूशन हो सकता है. प्रीमियम के रिटर्न के साथ एक टर्म प्लान (TROP) स्पेशली उन कस्टमर के लिए डिजाइन किया गया है जो रिटर्न के बेनिफिट के साथ-साथ अपने परिवार को फाइनेंशियल प्रोटेक्शन भी देना चाहते हैं. इंश्योरर एक्स्ट्रा बेनिफिट के साथ TROP प्लान ऑफर करते हैं. जैसे विकलांगता लाभ, एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट, प्रीमियम डिस्काउंट और गंभीर बीमारियों से सुरक्षा. कई बीमा प्लान की उपलब्धता के साथ, एक पॉलिसी बायर को एक सही प्लान चुनने में परेशानी हो सकती है. एक पैरामीटर के आधार पर प्लान का सिलेक्शन करना चाहे वे प्राइस हो या पॉलिसी टेन्योर, एक आइडियल सॅाल्यूशन नहीं होता है.
प्रीमियम रिटर्न वाले टर्म प्लान के क्या फायदे हैं?
टर्म इंश्योरेंस रिटर्न पॉलिसी की मैच्योरेटी पर प्रीमियम रिटर्न ऑफर करती है. अगर अश्योर्ड पॉलिसी की पूरे टेन्योर तक जीवित रहता है, तो वो पॉलिसी टेन्योर कंप्लीट होने पर स्कीम के लिए इन्वेस्टेड प्रीमियम के टोटल अमाउंट को लेने के लिए एलिजिबल होता है. ये उन इन्वेस्टर के लिए आइडियल स्कीम है जो मैच्योरेटी पर प्रीमियम रिटर्न के बेनिफिट के साथ बीमा कवरेज चाहते हैं. ये ऑप्शन पॉलिसीहोल्डर को रिएश्योर्ड रखता है. इसके साथ ही अगर एश्योर्ड की किसी भी घटना के कारण मृत्यु हो जाती है तो ये प्लान प्रीमियम रिटर्न के साथ टर्म प्लान नॅामिनी को टोटल सम एश्योर्ड के रूप में डेथ बेनिफिट देता है. इंश्योरेंस कंपनियां स्कीम या प्रीमियम पेमेंट के तरीके या चुने गए कवर के प्रकार के आधार पर सम एश्योर्ड ऑफर करती हैं. टीआरओपी के साथ ऑफर किया गया डेथ पेआउट फाइनेंशियल क्राइसिस के दौरान लाइफ एश्योर्ड के परिवार को अपने खर्चों को मैनेज करने में मदद करता है. प्रीमियम रिटर्न के साथ टर्म इंश्योरेंस खरीदना एक इंसान को टैक्स सेविंग बेनिफिट के लिए भी एलिजिबल बनाता है. आप 1961 के आयकर अधिनियम के कानूनों के अनुसार टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं. टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए पेमेंट की गई प्रीमियम राशि और बेनिफिट पेआउट धारा 80C और 10(10D) के तहत टैक्स फ्री है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:40 AM IST