आपको नहीं मिला PM Kisan का पैसा? जानें ऑनलाइन कहां करनी है शिकायत
PM Kisan Samman Nidhi 14th installment 2023: पीएम ने गुरुवार को राजस्थान के सीकरी में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान सम्मान योजना के तहत 17 हज़ार करोड़ रुपए रिलीज़ किया.
PM Kisan Samman Nidhi 14th installment 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जुलाई को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 14वीं किस्त का पैसा जारी कर दिया. 14वीं किस्त का इंतजार किसानों को लंबे वक्त से था. पीएम ने गुरुवार को राजस्थान के सीकरी में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान सम्मान योजना के तहत 17 हज़ार करोड़ रुपए रिलीज़ किया. तीसरी किस्त का पैसा 27 फरवरी, 2023 को रिलीज हुआ था. पीएम किसान योजना के तहत सरकार हर तीन महीने पर किसानों को 2,000 रुपये की राशि जारी करती है.
किन किसानों को मिलेगा पैसा?
योजना के तहत लाभ पाने के लिए किसानों को आवेदन डालना होता है और ई-केवीआईसी कराना अनिवार्य होता है. उनका अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए. जिन किसानों का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होगा, आधार से लिंक अकाउंट में DBT यानी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर का विकल्प चालू होगा, ई-केवाईसी पूरा होगा, उनको 14वीं किस्त का पैसा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: कुछ भी कर लें लेकिन इन किसानों को नहीं मिलेगा फायदा, आप भी तो इस लिस्ट में शामिल नहीं?
अगर आपका पैसा नहीं आया है तो क्या करें?
TRENDING NOW
अगर आपके अकाउंट में 14वीं किस्त के तहत 2,000 रुपये नहीं आए हैं तो आप कुछ काम कर सकते हैं, जैसेकि आपको बेनेफिशियरी लिस्ट में पहले अपना नाम चेक करना चाहिए. इसके साथ ये भी देख लें कि आपने जो डॉक्यूमेंट्स अपनी बैंक अकाउंट डीटेल्स, आधार नंबर वगैरह जैसी जानकारी भरी थी, वो बिल्कुल सही है. अगर कहीं कोई गड़बड़ी हो गई है तो भी आपका पैसा अटक सकता है.
कैसे चेक करें बेनेफिशियरी लिस्ट में अपना नाम?
- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना के ऑफिशियल पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- थोड़ा सा नीचे स्क्रोल करने पर आपको "Farmers Corner" दिखेगा, उसके नीचे कई बॉक्स बने होंगे. यहां बेनेफिशियरी स्टेटस "Beneficiary Status" वाले बॉक्स पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको या तो पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें.
- अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं तो पहले वो रजिस्टर करें. इसके लिए आपके फोन पर एक OTP (One Time Password) आएगा.
- अब ये प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद Get Data पर क्लिक करें.
- आपके खाते का स्टेटस आपको दिख जाएगा.
ये भी पढ़ें: PM Kisan: अब घर बैठे बिना OTP करा सकेंगे e-KYC, पीएम किसान ऐप पर फॉलो करें ये स्टेप्स
और क्या कर सकते हैं?
अगर आपकी डीटेल गलत हैं या फिर आपको आगे और मदद की जरूरत है तो आप इसके लिए हेल्पलाइन नंबर- 155261 या फिर टोल फ्री नंबर- 1800115526 पर कॉल कर सकते हैं. 011-23381092 नंबर पर मदद ली सकती है. पीएम किसान योजना के तहत आधिकारिक ईमेल आईडी- pmkisan-ict@gov.in भी चलाई जाती है, जिसपर आप ईमेल कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:26 PM IST