निवेश करने पर हर महीने होगी कमाई, Post Office की यह स्कीम है जबरदस्त, यहां जानिये सबकुछ
Written By: सौरभ सुमन
Sun, Apr 12, 2020 05:30 PM IST
पोस्ट ऑफिस (Post Office) निवेश के लिए कई ऑप्शन देता है. इसमें अलग-अलग शर्तों और नियमों के मुताबिक निवेश विकल्प मौजूद हैं. इन्हीं में से एक विकल्प है डाकघर की मंथली इनकम स्कीम (MIS). यह योजना निवेशक को एकमुश्त निवेशकर हर महीने ब्याज कमाने का विकल्प देता है. इस खाते की परिपक्वता अवधि पांच साल होती है.
1/5
डाकघर मासिक आय खाता योजना (POMIS)
इस खाता को और ज्वाइंट दोनों तरह से ही खोला जा सकता है. व्यक्तिगत खाता खोलते वक्त आप इस योजना में 1,500 रुपये और अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. लेकिन ज्वाइंट खाते में अधिकतम 9 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है. यह योजना सेवानिवृत कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहद उपयोगी है. इसमें मासिक आधार पर ब्याज मिलता है.
2/5
कितना मिल रहा है ब्याज
TRENDING NOW
3/5
ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं
दो या तीन वयस्क व्यक्ति मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस अकाउंट के बदले में मिलने वाली आमदनी पर जो भी आय होगी, वह प्रत्येक संयुक्त खाताधारक को बराबर-बराबर दी जाएगी. ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में परिवर्तित करा सकते हैं. इसी प्रकार सिंगल अकाउंट को भी कभी भी ज्वाइंट अकाउंट में परिवर्तित करा सकते हैं. हां, अकाउंट का प्रारूप बदलने के लिए सभी खाताधारकों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन-पत्र की जरूरत होती है.
4/5
पांच साल से पहले पैसे निकाला तो...
विशेष परिस्थिति में आप इस योजना के तहत जमा पैसे को पहले भी पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन ऐसा करने पर आपको कुछ पैसा काटकर वापस मिलेगा. ध्यान रखें कि खाता खुलने के एक साल तक आप पैसा नहीं निकाल सकते. हां, अकाउंट खुलने के एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं तो जमा रकम का 2 प्रतिशत काटकर वापस किया जाएगा. अगर अकाउंट खुलने के 3 साल बाद मेच्योरिटी के पहले कभी भी पैसा निकालते हैं तो आपकी जमा का 1 प्रतिशत काटकर वापस किया जाएगा.
5/5