PACL Chit fund Refund: सिर्फ 6 दिन और... इसके बाद नहीं मिलेगा आपका रिफंड, जानें क्या दिया SEBI ने अपडेट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jun 24, 2022 10:26 AM IST
PACL Refund Latest News 2022: सेबी (SEBI) ने बताया कि निवेशक 30 जून 2022 तक अपना क्लेम फाइल कर सकते हैं. पैसा वापस पाने के लिए उन्हें ओरिजनल डॉक्युमेंट्स सब्मिट करने होंगे. हालांकि, यह तब करना होगा, जब उन्हें SMS प्राप्त हो.
1/5
30 जून है रिफंड क्लेम की आखिरी तारीख
PACL Refund Latest News 2022: पीएसीएल (PACL) इंडिया लिमिटेड की निवेश योजना पर्ल्स (Pearls) में पैसा लगाने वाले लाखों निवेशकों के पास अब बस 6 दिन बचे हैं. इसके बाद उन्हें रिफंड के लिए मौका नहीं मिलेगा. मार्केट रेगुलेटर SEBI ने रिफंड की प्रक्रिया 30 जून 2022 तक खुली रखी है. इस दौरान क्लेम करने वाले निवेशकों को रिफंड मिल सकता है. पैसा वापस पाने के लिए उन्हें ओरिजनल डॉक्युमेंट्स सब्मिट करने होंगे. इसके लिए उन्हें SMS प्राप्त होगा. रेगुलेटर ने मोबाइल नंबर अपडेट करने की भी सुविधा दी है. ऐसे निवेशक जिनकी क्लेम राशि 10001 रुपए से 15000 रुपए तक है और उनकी एप्लीकेशन वेरिफाइड हो चुकी हैं, उन्हें ही रिफंड मिलेगा. आप http://sebipaclrefund.co.in/ पर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं.
2/5
मोबाइल अपडेट कर सकेंगे निवेशक
SEBI की एक उच्चस्तरीय समिति ने शुक्रवार को PACL निवेशकों को उनके मोबाइल नंबरों की जानकारी अपडेट करने की सुविधा दी. इसके अलावा निवेशकों को ओरिजनल डॉक्युमेंट्स जमा करने के लिए भेजे गए SMS का पता लगाने की सुविधा दी गई है. समिति ने अप्रैल में PACL की गैरकानूनी योजनाओं में निवेश करने वाले निवेशकों को SMS मिलने के बाद ही 30 जून तक अपने डॉक्युमेंट्स जमा करने को कहा था.
TRENDING NOW
3/5
ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं मोबाइल नंबर
मार्केट रेगुलेटर ने PACL समूह के मामले में निवेशकों को पैसा वापस करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरएम लोढ़ा की अगुवाई में एक समिति का गठन किया था. SEBI की वेबसाइट पर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, समिति को मोबाइल नंबर में बदलाव के कारण मूल PACL प्रमाणपत्रों के लिए SMS नहीं मिलने के संबंध में निवेशकों से सवाल मिल रहे थे. कई निवेशकों ने कहा है कि ऑनलाइन दावे जमा करने के दौरान उनकी तरफ से दिए गए मोबाइल नंबर अब सुविधा में नहीं हैं. जिसकी वजह से उन्हें SMS नहीं मिले हैं. निवेशकों की इन शिकायतों के बाद समिति ने अब वेब पोर्टल पर PACL के निवेशकों/आवेदकों को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को ऑनलाइन अपडेट/बदलने की सुविधा दी है.
4/5
30 जून है क्लेम करने की आखिरी तारीख
5/5