NPS खाता अब Paytm पर भी खोल पाएंगे, जानिए पूरी डिटेल यहां
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, May 13, 2020 12:39 PM IST
NPS यानि New pension system अब Paytm पर भी आ गया है. Paytm money पर कोई भी ग्राहक अब अपना अकाउंट खोल सकता है. पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) से मंजूरी मिलने के बाद उसने NPS को अपने ऐप पर शामिल किया है.
1/4
रिटायरमेंट पर फायदा
कंपनी के मुताबिक इससे निवेशकों को फायदा होगा. उन्हें एक तरफ अपने retirement के लिए Saving में मदद मिलेगी. साथ ही tax benefit भी मिलेगा. बता दें कि 2009 में NPS को देश के सभी नागरिकों के लिए खोल दिया गया. इसके तहत देश का कोई भी नागरिक इससे जुड़ सकता है. बयान के मुताबिक निवेशक अब आसानी से ऐप के जरिये NPS से जुड़ सकते हैं.
2/4
एनपीएस में निवेश
NPS में 60 साल की उम्र के बाद पेंशन बनती है. पेंशन कितनी बनेगी यह भी आपकी हर माह जमा होने वाली रकम पर निर्भर करता है. नई पेंशन योजना (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) में कुल asset 31 मार्च 2020 तक 4.17 लाख करोड़ पर पहुंच गया है. इस तारीख को इन योजनाओं के तहत पंजीकृत पेंशन-योजना-अंशधारकों की संख्या लगभग 3.45 करोड़ थी.
TRENDING NOW
3/4
वेल्थ मैनेजमेंट
Wealth Management at Transcend Consultants के मैनेजर कार्तिक झावेरी के मुताबिक NPS में निवेश के दो विकल्प हैं. पहला विकल्प है-एक्टिव मोड, इसके तहत निवेशक हर साल अपने रिटर्न को देखकर इक्विटी और डेट के विकल्पों में बदलाव कर सकता है. वहीं ऑटो मोड का विकल्प चुनने पर निवेशक के पैसे को 8 फंड मैनेजर हैंडल करते हैं और बाजार के अनुसार इक्विटी और डेट में बदलाव करते रहते हैं. NPS में निवेश करने पर आयकर की धारा 80CCD के तहत छूट मिलती है.
4/4