सिर्फ एक SMS से जानिए अपना PF बैलेंस, UAN नंबर का मिलता है फायदा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Feb 13, 2020 12:26 PM IST
कर्मचारी भविष्य निधि यानी ईपीएफ खाताधारकों (EPFO Accountholders) के लिए अपने खाते में जमा राशि का पता लगाना और आसान हो गया है. अब तक ऑनलाइन बैलेंस चेक करने तथा पासबुक डाउनलोड करने की सुविधा थी. अब महज एक एसएमएस से बैलेंस पता लगाया जा सकेगा. हालांकि, इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए कर्मचारी को अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) पता होना चाहिए. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही एसएमएस भेजना होगा.
1/10
कैसे जानें SMS से पीएफ बैलेंस
2/10
इस नंबर पर भेजना होगा एसएमएस
TRENDING NOW
3/10
उदाहरण से ऐसे समझें
4/10
क्या होता है यूएएन नंबर
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) सुविधा दे रहा है. इसके जरिए ईपीएफओ सदस्य अपने यूनिवर्सल पीएफ अकाउंट को रियल टाइम बेसिस पर देख सकता है. अगर, वह जॉब चेंज करता है पीएफ खाता बदलने की जरूरत नहीं होगी. यूएन नंबर के जरिए वह अपने पीएफ खाते को नई कंपनी में ट्रांसफर कर सकता है या मैनेज कर सकता है.
5/10
क्या है यूएएन का फायदा
6/10
UAN नंबर नहीं है तो ऐसे करें पता
अगर, आपको यूएन नंबर पता नहीं है तो इस लिंक http://uanmembers.epfoservices.in/check_uan_status.php पर क्लिक करें. इसके बाद एक पेज खुलेगा, उसमें मांगी गई जानकारियां भरें. इसमें राज्य का नाम, सिटी का नाम, इस्टेब्लिशमेंट कोड और पीएफ अकाउंट नंबर भरना होगा और चेक स्टेटस बटन पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करते ही आपको एक मैसेज दिखेगा, जिसमें यह बताया गया होगा कि आपको यूएएन नंबर मिला है या नहीं. अगर आपको यूएएन नंबर नहीं मिला है तो आप इसके लिए अपनी कंपनी से पता कर सकते हैं. अगर यूएएन मिल गया है तो इसे एक्टिवेट करें.
7/10
कैसे करें एक्टिवेट, देखें स्टेप 1
8/10
स्टेप 2
लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा, जिसमें यूएएन नंबर, मोबाइल नंबर, राज्य, सिटी, इस्टेब्लिशमेंट और पीएफ अकाउंट नंबर डालना होता है. सारी जानकारी भरने के बाद वेरिफिकेशन कोड डालकर ‘GET PIN’ पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करने के बाद 5 मिनट के अंदर आपके पास एक पिन आएगा, जिसे फॉर्म में डालकर सबमिट करना होगा.
9/10