अब बिना वैलिड डॉक्यूमेंट के खुलवाएं खाता, जीरो बैंलेंस के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Apr 04, 2020 01:54 PM IST
अगर आप बैंक खाते खोलने की सोच रहें हैं और आपके पास कोई भी वैलिड डॉक्यूमेंट (Valid document) नहीं तो बिल्कुल भी परेशान न हों. अब आप बिना किसी वैलिड डॉक्यूमेंट के भी अपना खाता खोल सकते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मुताबिक एक सेल्फ-अटेस्टेड फोटोग्राफ और हस्ताक्षर या अंगूठे का इंप्रेशन जमा कर अधिकृत बैंक में इस खाते को खुलवाया जा सकता है.
1/5
खुलवाएं स्मॉल सेविंग खाता
2/5
गरीब लोगों को ध्यान में रखकर दी ये सुविधा
TRENDING NOW
3/5
सेविंग खाते में भी करा सकते हैं कंवर्ट
4/5
जीरो बैलेंस से खुलवाए खाता
5/5