कोरोना में इस सरकारी स्कीम में लगाएं अपना पैसा, सिर्फ 124 महीने में हो जाएगा डबल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Apr 05, 2020 10:42 AM IST
देशभर में फैले कोरोना वायरस के कारण सभी निवेशक अपने पैसे को लेकर काफी परेशान है. शेयर बाजार (Stock Market) से लेकर म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) तक सभी जगह भारी उठापटक मची हुई है, तो ऐसे में निवेशक अपने पैसे को कहां निवेश करें. इस तरह की स्थिति में निवेश करने का फैसला लेना काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन आप बिल्कुल भी परेशान न हो इस समय आप सरकार की स्कीम में पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
1/5
पोस्ट ऑफिस में करें निवेश
2/5
बैंक से मिलता है ज्यादा ब्याज
इस समय सरकार ने एफडी पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है, जिसके बाद ग्राहकों का मुनाफा कम हो गया है. सरकार ने पोस्ट ऑफिस में भी स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है. लेकिन अभी भी ब्याज बैंकों के मुकाबले ज्यादा है. आइए आपको सरकार की किसान विकास पत्र स्कीम के बारे में बताते हैं-
TRENDING NOW
3/5
124 महीने में दोगुना हो जाता है पैसा
1 अप्रैल 2020 के बाद से किसान विकास पत्र (KVP) में आपको सालाना 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. वहीं, सरकार पहले इस स्कीम पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज देती थी. अगर आप सरकार की इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपका पैसा 10 साल और 4 महीने में दोगुना हो जाता है. यानी कि आपको पैसे को डबल होने में 124 महीने का समय लगता है. उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप इस स्कीम में 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो 124 महीने बाद आपको 10 लाख रुपये मिलेंगे.
4/5