Mutual Funds में इन 7 वजहों से निवेश करना है सही,न खुद मैनेज करने की टेंशन और रिटर्न भी मिलेगा ज्यादा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jun 22, 2022 02:03 PM IST
Mutual Funds: म्यूचुअल फंड में निवेश करना सही है, यह आपने सुना है. लेकिन आखिर यह क्यों सही है, इसे समझना जरूरी है. म्यूचुअल फंड (mutual funds)में आप लम्पसम (LUMPSUM) और एसआईपी (SIP) के जरिये निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश पर रिटर्न परंपरागत निवेश के मुकाबले कहीं ज्यादा मिलने की पूरी संभावना होती है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, म्यूचुअल फंड में निवेश के आपको कई बेनिफिट मिलते हैं. आप जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, उतना आपके लिए अच्छा है.
1/7
आप महज छोटी राशि से कर सकते हैं शुरुआत
2/7
निवेश को खुद मैनेज करने की कोई जरूरत नहीं
TRENDING NOW
3/7
म्यूचुअल फंड की सेफ्टी की आपको नहीं करनी है चिंता
आपको बता दें, म्यूचुअल फंड्स (mutual funds investment) को मार्केट रेगुलेटर सेबी रेगुलेट करता है. इसलिए इसकी सेफ्टी को लेकर आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. बिना सेबी के परमिशन के कोई भी म्यूचुअल फंड अपनी स्कीम को मार्केट में पेश नहीं करता है. इसलिए इसकी आपको चिंता नहीं करनी है. हां, मामूली रिस्क इसमें जरूर है, क्योंकि यह इक्विटी मार्केट से जुड़ी होता है.
4/7
निवेश करेंगे तो टैक्स बेनिफिट भी पा सकते हैं
5/7
जरूरत पड़ने पर लिक्विडिटी की नहीं होगी समस्या
6/7