शादी से पहले ऐसी फाइनेंशियल लापरवाही पड़ेगी महंगी, जानें क्या करने में है समझदारी
Written By: सौरभ सुमन
Fri, Apr 10, 2020 05:53 PM IST
शादी हर इंसान के जीवन में बेहद मायने रखती है. जाहिर है आप नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं. शादी (Marriage) के साथ-साथ नई जिम्मेदारियां भी साथ ही आती हैं. बेहतर होगा कि शादी से पहले आप फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial planning) को लेकर सजग रहें. अगर आप फाइनेंशियल तौर पर लापरवाह हैं तो अच्छा होगी कि शादी से पहले इसे दुरुस्त कर लें. अगर आप पैसों के मामले में लापरवाह हैं और शादी करने जा रहे हैं तो आज से ऐसी लापरवाही करना बंद कर दें. पैसों को लेकर आपको विशेष योजना बना कर चलना होगा.
1/5
इनकम और खर्च की आदत को जानने की कोशिश करें
वित्तीय सलाहकारों का मानना है कि संभव हो सके तो शादी से पहले यह जानने की कोशिश करें कि आपके जीवन में जुड़ने वाले शख्स की आय (Income) और उसके पैसे खर्च (Expenditure) करने की कैसी आदत है. कुल मिलाकर उनकी वित्तीय जिंदगी के बारे में पता लगा सकें तो यह बेहतर होगा. वित्तीय सलाहकार का कहना है कि अगर एक खर्चीला हो तो दूसरे में बचत करने की आदत जरूर होनी चाहिए.
2/5
गलत शुरुआत से बचें
वित्तीय सलाहकारों का कहना है कि शादी में आपको खर्च अपनी क्षमता के मुताबिक ही करनी चाहिए. इस तरह के खर्च का मतलब है कि वैवाहिक जीवन की शुरुआत में ही आप वित्तीय दबाव महसूस करने लगते हैं. शादी में खर्च के लिए बड़ा कर्ज लेने से बचना चाहिए. अपनी शादी से कम से कम एक साल पहले से बचत करनी शुरू कर देनी चाहिए, ताकि शादी में आप अपनी जरूरतों के लिए खर्च कर सकें.
TRENDING NOW
3/5
डॉक्यूमेंट को अपडेटेड रखें
जब आप शादी कर लेते हैं तो आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट अपडेट कर लें. यह जरूरी है ताकि आप अपने जीवनसाथी को जहां चाहें नॉमिनी के रूप में शामिल कर सकते हैं. इसमें लाइफ इंश्योरेंस से लेकर दूसरे डॉक्यूमेंट्स शामिल हो सकते हैं. आपको अपना एड्रेस दस्तावेज भी अपडेट करना चाहिए, क्योंकि आपको किसी भी निवेश या बैंक खाते में इसकी जरूरत पड़ जाए. इसी तरह अगर शादी के बाद जीवनसाथी का नाम बदल जाए तो इसके दस्तावेज भी तैयार रहने चाहिए.
4/5
जीवन कैसे जीना है इसका फैसला
5/5