LIC Policy: रोज सिर्फ 233 रुपये की बचत करने से होगा लाखों का फायदा, जानिए इस शानदार स्कीम की खासियत
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jun 21, 2022 08:09 PM IST
LIC Jeevan Labh Policy: एलआईसी का जीवन लाभ प्लान (LIC jeevan Labh) लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. इस पॉलिसी के तहत आप रोजाना 233 रुपये का निवेश करके 17 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं. इसके लिए बस आपको कंपनी से इस पॉलिसी को लेने के बाद कुछ बातों को ध्यान से फॉलो करना होगा. अगर आप इन दिनों नई पॉलिसी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको एलआईसी जीवन लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
1/4
एलआईसी जीवन लाभ
इस पॉलिसी का नाम जीवन लाभ (936) है. यह एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है. लिहाजा इस पॉलिसी का शेयर मार्केट से कुछ लेना-देना नहीं है. बच्चों की शादी, पढ़ाई और प्रॉपर्टी की खरीददारी के लिए यह प्लान सबसे बेस्ट माना जाता है. कंपनी ने भी यही सोचकर इस पॉलिसी की शुरुआत की थी. पॉलिसीहोल्डर को जीवन लाभ पॉलिसी मुनाफा और सुरक्षा दोनो की गारंटी मिलती है. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
2/4
पॉलिसी की खासियत
इस पॉलिसी में 8-59 साल के बीच के लोग आसानी से पैसा सुरक्षित कर सकते हैं. इस पॉलिसी के तहत 16-25 साल का टर्म लिया जा सकता है. इसमें आपको कम से कम 2 लाख रुपए सम एश्योर्ड लेना होगा. 3 साल तक लगातार प्रीमियम भरने पर लोन की सुविधा मिल सकती है. प्रीमियम पर टैक्स छूट मिलेगी और पॉलिसीधारक की मृत्यु पर नॉमिनी को बीमित रकम और बोनस के लाभ मिलेंगे. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
TRENDING NOW
3/4
मिलता है डेथ बेनेफिट
4/4