इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने किया सावधान, कहा ऐसे SMS पर न करें क्लिक, खाली हो सकता है खाता
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Feb 09, 2020 01:31 PM IST
आजकल बढ़ते ऑनलाइन प्रॉड (Online Fraud) को रोकने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट देश के करोड़ों टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को अलर्ट किया है. डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने ग्राहकों को सावधान करते हुए कहा है कि फ्रॉड एसएमएस (Farud SMS) के जाल से बचकर रहें. इसके लिए डिपार्टमेंट की ओर से ट्वीट भी किया है. इस समय कई फ्रॉड करने वाले लोग इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नाम पर झूठे एसएमएस भेज रहे हैं और ग्राहकों को अपने जाल में फंसा रहे हैं.
1/5
विभाग ने किया ट्वीट
2/5
यहां करें शिकायत
बता दें कि अगर आपके पास कोई भी फ्रॉड एसएमएस आए तो आप कहां शिकायत करें- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को सावधान रहने के साथ इसकी शिकायत करने के बारे में भी बताया है. विभाग ने बताया कि आप http://www.webmanager@incometax.gov.in or http://www.incident@cert-in.org.in पर मेल या एसएमएस कर सकते हैं.
TRENDING NOW
3/5
विभाग ने जारी किए शॉर्ट कोड
4/5