Home Loan Prepayment: होम लोन जल्दी चुकाकर सिर से बोझ कम करना चाहते हैं? ये 5 फॉर्मूले आसान करेंगे काम
Written By: तूलिका कुशवाहा
Fri, Apr 14, 2023 04:49 PM IST
Home Loan Prepayment: अपना खुद का घर हो होम होने का सपना हममें से अधिकतर लोग देखते हैं. खासकर, अगर आपको हर महीने एक मोटी रकम रेंट में देनी पड़े, तो ये और खलता है क्योंकि रेंट का पैसा आपको किसी तरह का रिटर्न नहीं देता है, जो पैसा गया वो गया. बस इतना है कि उस दौरान सिर पर छत की गारंटी हो जाती है. ऐसे में हम होम लोन का रुख करते हैं. होम लोन से हम अपना घर होने का सपना जल्दी पूरा कर सकते हैं, लेकिन फिर लोन की किस्तें एक बड़ी जिम्मेदारी बन जाती हैं. लोन का ब्याज चुकाते-चुकाते आप अपने जीवन का बड़ी कमाई ब्याज में ही भर देते हैं. ऐसे में रास्ता बचता है लोन जल्दी चुकाकर खत्म करने का.
1/7
होम लोन जल्दी चुकाकर कर सकते हैं खत्म
2/7
1. महीने की किस्त का अमाउंट बढ़ा दें
आपके लोन के टाइप को देखते हुए आप ये पता कर सकते हैं कि आप अपने महीने की किस्त बढ़ा सकते हैं या नहीं. अगर आपका फिक्स्ड रेट लोन है तो इससे आपको मदद मिलेगी. रीफाइनेंस न करा पाने की स्थिति में आप मंथली पेमेंट को बढ़ाकर लोन जल्दी जमा कर सकते हैं. इससे आप ब्याज को बढ़ने का मौका ही नहीं देते हैं और प्रिंसिपल अमाउंट भी घटता रहता है. आप हर महीने एक किस्त बढ़ाकर भी दे सकते हैं.
TRENDING NOW
3/7
2. बैलेंस ट्रांसफर करवाने का विकल्प
4/7
3. लोन की अवधि को छोटा कराना
आप एक लमसम अमाउंट भरकर अपना होम लोन टर्म छोटा करा सकते हैं. अगर आपके पास एक्स्ट्रा कैश है जिसकी आपको लंबे समय तक जरूरत नहीं पड़ने वाली है तो आप अपने बैंक से बात करके एडिशनल पेमेंट कर सकते हैं. लोन टर्म शॉर्ट कराने के लिए आप अपना लोन रीफाइनेंस करा सकते हैं. ये ऑप्शन तब ही लेना चाहिए, जब आप बिल्कुल श्योर हों कि आप हर महीने बढ़ा हुआ पेमेंट कर सकते हैं या नहीं.
5/7
4. एक्स्ट्रा लमसम पेमेंट करना
6/7
5. लोन कंसॉलिडेट कराना
7/7