मशीन में अटक जाए आपका Debit card तो क्या करें? ये है वापस लेने का सबसे आसान तरीका
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Feb 11, 2020 09:18 AM IST
एटीएम से पैसा निकालने गए और आपका कार्ड मशीन में ही अटक जाए तो ऐसे में आप क्या करेंगे? यकीनन आप एटीएम के बाहर बैठे गार्ड से इसकी जानकारी लेंगे या कुछ देर परेशान होकर मशीन के आसपास ही रहेंगे? लेकिन, क्या आपको पता है कि आपका कार्ड बिना परेशानी के आपको वापस मिल सकता है? इसके लिए बस समय पर बैंक को सूचना देने की जरूरत है? आइए, हम बताते हैं इसे वापस पाने के तरीके...
1/5
कार्ड वापस पाने के लिए क्या करें-
पहला स्टेप- एटीएम में कार्ड फंसने पर इसकी सूचना तत्काल बैंक को दें. कस्टमर केयर को फोन कर एटीएम की लोकेशन, फंसने का कारण बताएं. दूसरा स्टेप- कस्टमर केयर से बात करने पर वह आपको दो ऑप्शन देगा. कार्ड को कैंसिल कराने या फिर से कार्ड वापस लेने का ऑप्शन मिलेगा. अगर आपको लगता है कि आपके कार्ड का गलत इस्तेमाल हो सकता है तो इसे कैंसिल करा दें. तीसरे स्टेप- बैंक आपको 7 से 10 दिन के अंदर नया कार्ड आपके एड्रेस पर भेज देगा. कम समय में कार्ड वापस लेने के लिए आप अपने बैंक की नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं.
2/5
पुराना कार्ड वापस लेने के लिए क्या करें?
TRENDING NOW
3/5
कार्ड अटकने की वजह
4/5