PGIM इंडिया म्यूचुअल फंड करेगा AIF और अंतरराष्ट्रीय कारोबार की शुरुआत, विनय पहारिया बने नए CEO
पीजीआईएम इंडिया (PGIM India) ने अंतरराष्ट्रीय और अल्टरनेट इंवेस्टमेंट फंड्स (AIF) के रूप में दो नए कारोबार शुरू करने का ऐलान किया है. दोनों नए कारोबार की शुरुआत 1 अप्रैल, 2023 से होगी. यह फैसला रेगुलेटरी मंजूरी के अधीन है.
श्रीनिवास राव रावुरी और अनिरुद्ध नाहा अंतरराष्ट्रीय और एआईएफ कारोबार को मैनेज करेंगे. (File Photo)
श्रीनिवास राव रावुरी और अनिरुद्ध नाहा अंतरराष्ट्रीय और एआईएफ कारोबार को मैनेज करेंगे. (File Photo)
अपनी ग्रोथ और भारतीय इकोनॉमी (Indian Economy) की लचीलता और ग्रोथ से उत्साहित पीजीआईएम इंडिया (PGIM India) ने अंतरराष्ट्रीय और अल्टरनेट इंवेस्टमेंट फंड्स (AIF) के रूप में दो नए कारोबार शुरू करने का ऐलान किया है. प्रूडेंशियल फाइनेंशियल इंक के ग्लोबल इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट से जुड़े कारोबार पीजीआईएम ने नए कारोबार के लिए भारतीय सब्सिडियरी को लंबी अवधि के लिए अतिरिक्त पूंजी उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जाहिर की है. दोनों नए कारोबार की शुरुआत 1 अप्रैल, 2023 से होगी. यह फैसला रेगुलेटरी मंजूरी के अधीन है.
इसको लेकर PGIM इंवेस्टमेंट्स के वाइस चेयरमैन (एशिया) डेविड चांग ने कहा, भारत में नए कारोबार में निवेश का हमारा फैसला इस क्षेत्र के लिए हमारी ग्रोथ से जुड़ी रणनीति के अनुरूप है क्योंकि हमें वेल्थ क्रिएशन और भारत में हो रहे विदेशी निवेश की वजह से घरेलू स्तर पर हाई नेटवर्थ और रिटेल मार्केट में संभावनाएं बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. PGIM इंडिया ने पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय ग्रोथ हासिल की है. अनुभव रूपी धन और हमारे स्थानीय लीडरशिप के ट्रैक रिकॉर्ड और निवेश से जुड़ी प्रतिभाएं हमें अगले चरण में ग्रोथ को लेकर आश्वस्त कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: ब्रोकरेज ने इन 6 बैंकिंग शेयरों में दी Buy-Sell की सलाह, मिल सकता है 35% रिटर्न, नोट कर लें टारगेट
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
PGIM इंडिया म्यूचुअल फंड ने इस बात का ऐलान किया है कि कंपनी के सबसे सीनियर इंवेस्टमेंट लीडर और सीआईओ श्रीनिवास राव रावुरी पीजीआईएम इंडिया के नए अंतरराष्ट्रीय कारोबार (International Business) की स्थापना करेंगे और उसका नेतृत्व करेंगे. यह भारत में अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी और भारतीय टीम को उचित विकल्पों का चयन करने में सक्षम बनाने के लिए उन्हें निवेश की क्षमताएं देने को लेकर विश्वास को दिखाता है. श्रीनिवास और उनकी टीम क्षेत्र में दुनियाभर में पीजीआईएम के रिश्तों का लाभ उठाने की कोशिश करेगी.
PGIM India Mutual Fund ने इस बात का भी ऐलान किया है कि उसके सीनियर फंड मैनेजर और इक्विटीज के प्रमुख अनिरुद्ध नाहा सीआईओ अल्टरनेट्स के तौर पर नए एआईएफ (AIF) कारोबार की अगुवाई करेंगे. यह अहम असाइनमेंट इक्विटी में अनिरुद्ध के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड और भारतीय निवेशकों के लिए एआईएफ कैटेगरी में एसेट्स का एक मजबूत पूल तैयार करने की उनकी क्षमताओं को एक तरह से स्वीकृति प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए बड़ी खबर, 31 जनवरी तक करा लें रबी फसलों का रजिस्ट्रेशन, मंडियों में उपज बेचने पर होगा ज्यादा मुनाफा
विनय पहारिया बने PGIM इंडिया MF के नए CEO
रावुरी और नाहा को नए जिम्मेदारी दिए जाने के साथ PGIM इंडिया एमएफ ने इक्विटीज (Equities) और फिक्स्ड इनकम बिजनेस (Fixed Income Business) के लिए विनय पहारिया को नया सीईओ नियुक्त करने का भी ऐलान किया है. विनय इस इंडस्ट्री के दिग्गज हैं और उनके पास इक्विटी रिसर्च और फंड मैनेजमेंट में करीब दो दशक का अनुभव है. इससे पहले विनय यूनियन एसेट मैनेजमेंट में सीआईओ के तौर पर काम कर चुके हैं. विनय अगले कुछ हफ्तों तक सीआईओ रावुरी के साथ मिलकर काम करेंगे और 1 अप्रैल 2023 से पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे.
अंतरराष्ट्रीय और AIF बिजनेस की शुरुआत
PGIM इंडिया म्यूचुअल फंड के सीईओ अजीत मेनन ने कहा, हम अंतरराष्ट्रीय और एआईएफ कारोबार की शुरुआत को लेकर काफी खुश हैं क्योंकि यह भारतीय निवेशकों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को की जाने वाली हमारी पेशकश को पूरा करते हैं जो भारत को पोर्टफोलियो विकल्प के रूप में सक्रिय रूप से देख रहे हैं. हमारी पैरेंट कंपनी PGIM की लगातार प्रतिबद्धता को लेकर मैं काफी विनम्र महसूस करता हूं जो हमारी विशिष्ट रणनीति को एक तरह से समर्थन प्रदान करता है और रिटेल एवं संस्थागत दोनों तरह के निवेशकों की बढ़ती संख्या हमारे प्रति जताए गए विश्वास को दिखाता है. हम इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं कि हमारी शानदार और प्रतिभाशाली लीडरशिप नए कारोबार की अगुवाई करेगी और विनय के रूप में हमें एक और नया और शानदार प्रतिभा मिला है जो म्यूचुअल फंड बिजनेस की अगुवाई करेंगे. एकसाथ मिलकर हम अपने क्लाइंट्स को सबसे अच्छे प्रोडक्ट और सर्विसेज देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
ये भी पढ़ें- कमाई का बंपर मौका! नई स्कीम में ₹5000 से कर सकते हैं निवेश की शुरुआत, जानिए सभी जरूरी बातें
PGIM इंडिया म्यूचुअल फंड के श्रीनिवास राव रावुरी ने कहा, मैं अपने Mutual Fund क्लाइंट्स के अद्भुत सपोर्ट को लेकर काफी अधिक खुश हैं जिससे हमें काफी सक्षम निवेश टीम के साथ अधिक फोकस वाले PGIM 2.0 की शुरुआत करने का प्रोत्साहन मिला है. हम अपने ग्राहकों और साझीदारों के लिए उचित समय पर अधिक प्रासंगिकता कायम करने के लिए रियल एस्टेट सेक्टर में उनकी लीडरशिप पोजिशन के साथ-साथ पीजीआईएम की वैश्विक क्षमताओं का लाभ उठाते हुए मिलने वाले अवसरों को लेकर काफी अधिक उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में कमाई का मौका, 12 महीने के नजरिए से इन 5 स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह, मिल सकता है 40% तक रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:44 PM IST