किसानों के लिए बड़ी खबर, 31 जनवरी तक करा लें रबी फसलों का रजिस्ट्रेशन, मंडियों में उपज बेचने पर होगा ज्यादा मुनाफा
Rabi Crops Registration: हरियाणा के किसान अपनी फसलों के वाजिब दाम हासिल करना चाहते हैं तो 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. फसलों के रजिस्ट्रेशन के लिए परिवार पहचान-पत्र जरूरी है.
राज्य सरकार ने रजिस्ट्रेशन के लिए 31 जनवरी 2023 तक की डेडलाइन रखी है. (File Photo)
राज्य सरकार ने रजिस्ट्रेशन के लिए 31 जनवरी 2023 तक की डेडलाइन रखी है. (File Photo)
Rabi Crops Registration: किसानों की आमदनी बढ़ाने और उनकी फसल को बेहतर कीमत मिले, इसके लिए केंद्र के साथ राज्य सरकारों ने कई योजनाएं चलाई हैं. इस कड़ी में हरियाणा सरकार ने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने और कृषि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी कर दिया है. राज्य सरकार ने रजिस्ट्रेशन के लिए 31 जनवरी 2023 तक की डेडलाइन रखी है. हरियाणा कृषि विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
हरियाणा कृषि विभाग ने ट्वीट में कहा, सरकार द्वारा संचालित कृषि से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ लेने और कृषि उत्पादों को अपने आस-पास की मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेचने के लिए किसान सभी रबी फसलों का रजिस्ट्रेशन मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर कराएं.
ये भी पढ़ें- कमाई का बंपर मौका! नई स्कीम में ₹5000 से कर सकते हैं निवेश की शुरुआत, जानिए सभी जरूरी बातें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कहां करवाएं रजिस्ट्रेशन
हरियाणा के किसान अपनी फसलों के वाजिब दाम हासिल करना चाहते हैं तो 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. फसलों के रजिस्ट्रेशन के लिए परिवार पहचान-पत्र जरूरी है. रजिस्ट्रेशन से संबंधित समस्या के समाधान के लिए जिला उपायुक्त के तहत गठित जिला कष्ट निवारण समिति या संबंधित कृषि उपनिदेशक से संपर्क करें.
किसान अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 या विभाग की वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में कमाई का मौका, 12 महीने के नजरिए से इन 5 स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह, मिल सकता है 40% तक रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:54 PM IST