Paytm का धंधा मंदा पड़ते ही MobiKwik ने मारी बाजी, बैंक अकाउंट लिंक कराए बिना दे रहा UPI की सुविधा
इधर पेटीएम (Paytm) पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से एक्शन के बाद उसकी मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं, उधर कंपनी के राइवल अपना बिजनेस (Business) बढ़ाने में लगे हैं. फिनटेक कंपनी मोबीक्विक (MobiKwik) ने Pocket UPI नाम का एक खास फीचर शुरू कर दिया है.
इधर पेटीएम (Paytm) पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से एक्शन के बाद उसकी मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं, उधर कंपनी के राइवल अपना बिजनेस (Business) बढ़ाने में लगे हैं. फिनटेक कंपनी मोबीक्विक (MobiKwik) ने Pocket UPI नाम का एक खास फीचर शुरू कर दिया है. इस फीचर के तहत ग्राहक अपने मोबीक्विक वॉलेट के जरिए यूपीआई (UPI) भुगतान कर सकते हैं, वो भी बिना अपना बैंक अकाउंट लिंक किए.
कंपनी ने कहा है कि यूजर्स अपने वॉलेट को जितने चाहे उतने पैसों से लोड कर सकते हैं और उन्हें खर्च कर सकते हैं. जब पैसे खर्च हो जाएं तो वह दोबारा से पैसे लोड कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई से बैलेंस लोड कर सकते हैं. कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर बिपिन प्रीत सिंह कहते हैं- 'पॉकेट यूपीआई के साथ हमें भरोसा है कि हमने डिजिटल वॉलेट में नए फीचर्स जोड़े हैं.'
पॉकेट यूपीआई किसी भी नेटवर्क से कार्ड पेमेंट स्वीकार करता है, जिसमें RuPay, Visa, American Express और Diners Club तक शामिल हैं. पॉकेट यूपीआई के तहत होने वाले भुगतान मर्चेंट क्यूआर कोड और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ आपस में पैसे ट्रांसफर करने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
क्या है इसका फायदा?
TRENDING NOW
यूपीआई भुगतान की ट्रांजेक्शन कुछ बहुत ही छोटी होती हैं और कुछ ही बड़ी होती हैं. मान लीजिए आप सब्जी-फल खरीदने गए और 15-20 जगह छोटे-छोटे अमाउंट का यूपीआई किया, तो ये सारी अलग-अलग ट्रांजेक्शन आपके बैंक अकाउंट में दिखेंगी. इससे बैंक स्टेटमेंट बहुत ज्यादा भरा-भरा दिखने लगता है और स्पेंडिंग हैबिट को अच्छे से ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है. इतना ही नहीं, इससे किसी तरह के फाइनेंशियल फ्रॉड को ट्रैक करना भी मुश्किल हो जाता है. मान लीजिए हर कुछ दिन पर आपके खाते से 10-20 रुपये किसी फ्रॉड के कट रहे हैं तो बैंक स्टेटमेंट देखकर आप एक नजर में इस फ्रॉड को समझ नहीं पाएंगे. मोबाक्विक के वॉलेट से ऐसी ट्रांजेक्शन करने से आप इस तरह के फ्रॉड से बच सकते हैं.
05:33 PM IST