PAN Card में छपी गलती को ऐसे कराएं ऑनलाइन ठीक, इस बात का जरूर रखें ध्यान
PAN Card: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पैन कार्ड जारी करता है. आज पैन कार्ड का इस्तेमाल कई जगह करना होता है. ऐसे में अगर आपके पैन कार्ड में कोई गलती दिखे तो उसे घर बैठे ऑनलाइन ठीक करा सकते हैं.
आप ऑफलाइन भी PAN Card में छपी गलतियों को करेक्ट करा सकते हैं. (पीटीआई)
आप ऑफलाइन भी PAN Card में छपी गलतियों को करेक्ट करा सकते हैं. (पीटीआई)
आपने परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) के लिए अप्लाई किया. अब वह कुछ दिनों के बाद आपके बनकर आता है. लेकिन उसमें कुछ जानकारियां गलत छपी हैं तो आप जाहिर है परेशान होंगे. लेकिन परेशान होना छोड़िए आप इसमें करेक्शन करा सकते हैं. एक बेहद महत्वपूर्ण बात का ध्यान जरूर रखें. पैन कार्ड (PAN card) में गलती छपने पर उसमें करेक्शन कराएं, दूसरे पैन कार्ड के लिए अप्लाई न करें. दो या दो से अधिक पैन कार्ड होने पर आपको सजा हो सकती है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पैन कार्ड जारी करता है. आज पैन कार्ड का इस्तेमाल कई जगह करना होता है. ऐसे में अगर आपके पैन कार्ड में कोई गलती दिखे तो उसे घर बैठे ऑनलाइन ठीक करा सकते हैं. इसके लिए नीचे दी जा रही प्रक्रिया को फॉलो करना होता है.
ये है ऑनलाइन प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले NSDL की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होता है.
- अब यहां Application Type ऑप्शन में जाकर तीसरे Changes or Correction in Existing PAN data वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद यहां अपनी डिटेल डालें. यानी कैटगरी भरें और फिर नीचे मांगी जा रही सभी जानकारियों को अच्छी तरह से भरें. इसके बाद कैपचा कोड भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें.
- सबमिट करने पर आपके ईमेल आईडी में रिक्वेस्ट की टोकन आईडी मिल जाएगी और इस ईमेल में आपको PAN application form का लिंक मिलेगा. इस लिंक को क्लिक कर ओपन करें
- PAN application फॉर्म को सावधानी से भरें. और save draft बटन पर क्लिक करने से पहले जानकारियों को एक बार फिर चेक कर लें. साथ में मांगे गए जरूरी आईडी प्रूफ जमा करें
- अब यहां पेमेंट करना होता है और आपको ऑनलाइन एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी जिसको आपको सेव कर लेना चाहिए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
आप ऑफलाइन भी PAN Card में छपी गलतियों को करेक्ट करा सकते हैं. इसके लिए आपको नजदीकी पैन कार्ड सेंटर पर जा कर एक फॉर्म भरना होगा और पूरी प्रक्रिया को अपनाना होगा. PAN Card एक आईडी प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल होने वाला बेहद खास दस्तावेज है.
02:29 PM IST